उमरान मलिक जीवन परिचय | Umran Malik Biography in Hindi

उमरान मलिक बायोग्राफी, आईपीएल करियर, करियर, आईपीएल टीम, जन्म तिथि, जन्म स्थान, आयु, उम्र, जाति, पेशा, पिता का नाम, माता का नाम, कोच, टीम, पत्नी, गर्लफ्रेंड (Umaran Malik Biography, Stats, IPL Career, Cricket Career, IPL Team, Date of Birth, Birth Place, Age, Caste, Profession, Coach, Father Name, Mother Name, Cricket Team, Wife, Girlfriend)

Umran Malik Biography in Hindi : उमरान मलिक एक भारतीय युवा क्रिकेट खिलाड़ी हैं | वह बचपन से ही एक अच्छा क्रिकेटर बनना चाहते थे उन्होंने 17 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था | उमरान मलिक ने कोच रणधीर सिंह मिन्हास के अन्डर में क्रिकेट प्रशिक्षण लिया और अपनी प्रतिभा को निखारा | उसके बाद ही उमरान मलिक के खेल में काफी बदलाव आया और उनका चयन उन्डर-19 क्रिकेट के लिए हुआ था | उमरान मलिक का चयन वर्ष 2021 के आईपीएल (IPL) में सनराइज़ हैदराबाद के लिए हुआ था | जिसमें उन्होंने 157 किमी / प्रति घंटा के तेज़ रफ्तार से गेंद फेकते हुए भारत में रिकॉर्ड बना दिया | 

उमरान मलिक के बोलिंग स्पीड को देखकर बहूत सारे क्रिकेटर्स ने इनकी खूब प्रशंसा की इसके बाद हर तरफ उमरान के चर्चे होने लगे और सोशल मीडिया पर छा गए | उमरान मलिक इस समय आईपीएल (IPL) में सनराइज़ हैदराबाद के लिए ही खेल रहे हैं | उमरान मलिक ने अन्तराष्ट्रिय पदार्पण (International debut) T-20 26 june 2022 को आयरलैंड के विरुद्ध और ओडीआई (ODI) डैब्यू 25 नवंबर 2022 को न्यूजीलैंड के विरुद्ध किया | आज हमलोग इस लेख में क्रिकेटर उमरान मलिक जीवन परिचय (Umran Malik Biography in Hindi) के बारे में विस्तार से जानेंगे इसलिए आपलोग लेख के आखिरी तक बने रहें |

उमरान मलिक जीवन परिचय, Umran Malik Biography in Hindi
उमरान मलिक जीवन परिचय (Umran Malik Biography in Hindi)

उमरान मलिक जीवन परिचय | Umran Malik Biography in Hindi (Profile, Bio data, Personal Information)

Table of Contents

नाम (Name)उमरान मलिक
उपनाम (Nick Name)मलिक
जन्म तिथि (Date of Birth)22 नवंबर 1999
उम्र (Age)23 वर्ष (2022 तक)
जन्म स्थान (Birth Place)जम्मू (कश्मीर)
पैतृक आवास (Home Town)गुर्जर नगर (जम्मू)
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
धर्म (Religion)इस्लाम
राशि (Zodiac Sign)वृश्चिक
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)अविवाहित
स्कूल (School)ज्ञात नहीं
शैक्षिक योग्यता (Education Qualification)मैट्रिक (ड्रॉप आउट)
जाति (Caste)ज्ञात नहीं
कोच (Coach)रणधीर सिंह मिन्हास
गर्लफ्रेंड (Girlfriend)ज्ञात नहीं
शौक (Hobby)
पेशा (Profession) क्रिकेटर
गेंदबाजी शैली (Bowling Style)दांए हाथ के गेंदबाज
जर्सी नंबर (Jersey Number)24 (IPL)
घरेलू टीम (Domestic Team)जम्मू और कश्मीर
आईपीएल टीम (IPL Team)सनराइजर हैदराबाद
अंतरराष्ट्रीय पदार्पण (International Debut)टी-20 (T-20) 26 जून 2022 आयरलैंड के खिलाफ
ओडीआई (ODI)- 25 नवंबर 2022 न्यूजीलैंड के खिलाफ
लंबाई (Height)5 फीट 9 इंच
वज़न (Weight)68 Kg
आँखों का रंग (Eyes Color)काला
बालों का रंग (Hairs Color)काला
संपत्ति (Net Worth)5 करोड़

कौन हैं उमरान मलिक | Who is Umran Malik

उमरान मलिक एक भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हैं | इनका जन्म 22 नवंबर 1999 को जम्मू स्थित गुज्जरनगर के मुस्लिम परिवार में हुआ था | वह बचपन से ही एक अच्छा क्रिकेटर बनना चाहते थे उन्होंने 17 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था | उमरान मलिक का चयन वर्ष 2021 के आईपीएल (IPL) में सनराइज़ हैदराबाद (SRH) के लिए हुआ था | जिसमें उन्होंने 151 किमी / प्रति घंटा के तेज़ रफ्तार से गेंद फेकते हुए भारत में रिकॉर्ड बना दिया | उमरान मलिक ने अन्तराष्ट्रिय पदार्पण (International debut) T-20 26 june 2022 को आयरलैंड के विरुद्ध और ओडीआई (ODI) डैब्यू 25 नवंबर 2022 को न्यूजीलैंड के विरुद्ध किया | 

उमरान मलिक जीवन परिचय , Umran Malik Biography in Hindi
उमरान मलिक विकेट लेने के बाद जश्न मानते हुए

उमरान मलिक का परिवार | Umran Malik Family

उमरान मलिक एक भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हैं | इनका जन्म 22 नवंबर 1999 को जम्मू स्थित गुज्जरनगर के मुस्लिम परिवार में हुआ था | उनके पिता का नाम अब्दुल मलिक जो जम्मू में ही एक फल की दुकान चलाते हैं और माता जी गृहणी हैं | उमरान मलिक से दो बड़ी बहन हैं एक का नाम शहनाज़ मलिक और दूसी बहन का नाम ज्ञात नहीं है |

पिता का नाम (Father’s Name)अब्दुल रशीद मलिक
माता का नाम (Mother’s Name)ज्ञात नहीं
बहन का नाम (Sister’s Name)शहनज़ मलिक
Umran Malik family photo, Umran Malik with his family
उमरान मलिक अपने परिवार के साथ

उमरान मलिक की शिक्षा | Umran Malik Education

उमरान मलिक की शिक्षा की बात की जाए तो उन्हें पढ़ाई में मन नहीं लगता था उन्हें क्रिकेट खेलना बचपन से खूब पसंद था | इसलिए उमरान मलिक ने 10 वीं कक्षा में ही पढ़ाई को छोड़ दिए और अपना पूरा ध्यान क्रिकेट खेलने में लगा दिया |

उमरान मलिक प्रारम्भिक जीवन | Umran Malik Early Life

उमरान मलिक की प्रारम्भिक जीवन की बात की जाए तो उनका जन्म जम्मू स्थित गुज्जरनगर में एक मध्यम वर्गीय मुस्लिम परिवार में हुआ था | उमरान मलिक के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उनके पिताजी अब्दुल मलिक एक फल की दुकान चला कर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे | उमरान मलिक को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का बहूत शौक था उनका पूरा बचपन अपने गाँव गुज्जरनगर में ही बीता है |

उमरान मलिक अपनी पढ़ाई दसवीं कक्षा में ही छोड़ दिया था क्योंके उनका मन पढ़ाई में नहीं लगता था | उनके गाँव में क्रिकेट खेलने का प्रचलन बहूत ज्यादा था सभी टेनिस बॉल से ही क्रिकेट खेला करते थे | इसलिए उमरान मलिक भी टेनिस बॉल से ही खेला करते थे उमरान की गेंदबाजी बहूत अच्छी थी | उनके दोस्तों ने उन्हें सलाह दी के अन्डर-19 की ट्रायल चल रही है क्यों नहीं दे देते हो मगर वह ट्रायल देने से डरते थे |

फिर उमरान मलिक ने अन्डर-19 ट्रायल देने का फैसला किया मगर उनके पास स्पाइक जूता तक नहीं था | उन्होंने किसी तरह स्पाइक जूता खरीदा और अन्डर-19 के ट्रायल दिए | उनके बॉलिंग स्पीड को देखकर सलेक्टर ने उन्हें अन्डर-19 के लिए सलेक्ट कर लिया | उमरान मलिक के बॉलिंग स्पीड को देखकर अकादमी के मुख्य कोच रणधीर सिंह मिनहास बहूत प्रभावित हुए और मलिक को अपने अन्डर में प्रशिक्षण देना शुरू किया |

उमरान मलिक करियर | Umran Malik Career

उमरान मलिक अपने करियर का पहला मैच विजय हज़ारे ट्रॉफी और मुस्ताक अली ट्रॉफी से किया था | वह अपने घरेलू टीम जम्मू की ओर से खेलते हुए पहले मैच में ही केवल 24 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे | उसके बाद उमरान मलिक ने अपने गेंदबाजी पे काफी ध्यान दिया | उसी दौरान अब्दुल समद ने उमरान की काफी मदद की जो जम्मू के ही रहने वाले हैं और आईपीएल में सनराइज़ हैदराबाद के तरफ से खेलते हैं |

उमरान मलिक और अब्दुल समद एक अच्छे दोस्त बन गए, प्रैक्टिस के दौरान उमरान मलिक की बहूत मदद करते हैं | पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज़ इरफान पठान ने भी उमरान मलिक को बोलिंग के गुड सिखाए हैं | उमरान मलिक ने आईपीएल वर्ष 2021 में 151 किमी / प्रति घंटा के रफ्तार से गेंदबाजी कर आईपीएल के तीसरे सबसे तेज़ गेंदबाज़ बन गए | इससे पहले यह रिकॉर्ड आईपीएल में सबसे तेज़ गेंदबाजी कर एनरिक नॉर्टजे और लॉकी फर्ग्यूसन ने अपने नाम किया था |

जबके आपलोगों को मालूम होना चाहिए के सनराइज़ हैदराबाद के तेज़ गेंदबाज़ टी नटराजन के कोरोना पाज़िटिव होने कारण उमरान मलिक को नेट गेंदबाज़ के तौर पर टीम में शामिल किया गया था | उमरान मलिक को आईपीएल में 3 अकतूबर 2021 को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलने का मौका मिला |  जिसमें उन्होंने 4 ओवर डालकर 27 रन दिए और कोई विकेट हासिल नहीं कर पाए | जबकि यह मैच सनराइज़ हैदराबाद हार गई थी मगर प्रतिद्वंदी बल्लेबाजों में अपना खौफ जरूर पैदा कर दिया |

उमरान मलिक का आईपीएल करियर | Umran Malik IPL Career

  • उमरान मलिक ने अपना पहला आईपीएल डैब्यू वर्ष 2021 में सनराइज़ हैदराबाद के लिए किया था | पहला आईपीएल मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलते हुए 4 ओवर में टोटल 27 रन देकर एक भी विकेट उन्हें नहीं मिल पाया |
  • उमरान मलिक ने दूसरा आईपीएल मैच रॉयल चैलेंज बंगलोर के विरुद्ध खेलते हुए RCB के खिलाड़ी श्रीकर भारत को आउट किया था | इसी मैच के दौरान उमरान मलिक ने 152 किमी / प्रति घंटा के रफ्तार से गेंद फेककर आईपीएल के सबसे तेज़ गेंद फेकने वाले बन गए |
  • उमरान मलिक ने तीसरे आईपीएल मैच मुंबई इंडियंस के साथ खलते हुए इस मैच में उन्होंने ईशान किशन का विकेट लेने में सफल रहे |
  • उमरान मलिक ने अपनी तेज़ गेंदबाजी के वजह से काफी चर्चा में रहे और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भी इनके गेंदबाजी से काफी प्रभावित हुए |
  • टाटा आईपीएल वर्ष 2022 में उमरान मलिक को हैदराबाद ने 4 करोड़ रुपये में खरीदा था |
  • उमरान मलिक ने टाटा आईपीएल वर्ष 2022 में 154 किमी / प्रति घंटा के रफ्तार से गेंद फेककर एक ही मैच में 5 विकेट भी लिए हैं |

उमरान मलिक की कीमत आईपीएल 2022-2023 | Umran Malik Price in IPL 2022-2023

उमरान मलिक को आईपीएल वर्ष 2021 में सनराइज़ हैदराबाद के लिए एक नेट गेंदबाज़ के तौर पर मौका मिला था | क्योंके सनराइज़ हैदराबाद के तेज़ गेंदबाज़ टी नटराजन को कोविड-19 पोजेटिव होने के कारण खेल नहीं पाए और उमरान को उनकी जगह खेलने का मौका मिला |

उमरान ने अपने प्रतिभा को दिखाते हुए टीम के प्रबंधन का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया | उमरान मलिक को आईपीएल 2022 के दौरान उन्हें 4 करोड़ रूपीए में सनराइज़ हैदराबाद ने अपने टीम में बरकरार रखा | एक बार फिर से उमरान मलिक को आईपीएल 2023 के लिए सनराइज़ हैदराबाद ने उन्हे 4 करोड़ में खरीदकर अपने टीम में ही रखा |

उमरान मलिक रिकॉर्ड्स | Umran Malik Records

  • उमरान मलिक ने जनवरी 2023 में श्रीलंका के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में टी-20 (T-20) के 17वें ओवर में 155 किमी / प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेकी | उन्होंने जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड तोड़ा एक भारतीय द्वारा फेंकी गई सबसे तेज गेंद के लिए | 
  • एनरिक नॉर्टजेके और लॉकी फर्ग्यूसन बाद आईपीएल (IPL) के वर्ष 2021 में 151 किमी/प्रति घंटे की रफ्तार से फेकने वाले तीसरे तेज गेंदबाज हैं |
  • रसिख सलाम, परवेज रसूल और अब्दुल समद के बाद आईपीएल (IPL) में खेलने वाले जम्मू-कश्मीर के चौथे क्रिकेटर हैं |
  • उमरान मलिक का आईपीएल (IPL) के इतिहास में 152.95 किमी/प्रति घंटे के रफ्तार से गेंद फेकना किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज डिलीवरी |
  • उमरान मलिक ने आईपीएल (IPL) के एक मैच में दो बार से अधिक 151 किमी/प्रति घंटे की रफ्तार से फेकने वाले  एकमात्र भारतीय |

उमरान मलिक नेटवर्थ | Umran Malik Net Worth

उमरान मलिक की कुल संपत्ति की बात करें तो उनकी कुल संपत्ति $700,000 डॉलर और इंडियन करन्सी में लगभग 5 करोड़ होगी | उमरान मलिक की प्रमुख आय आईपीएल, बीसीसीआई मंथली वेतन, विज्ञापन और अन्य घरेलू टूर्नामेंट से आती है |

उमरान मलिक के प्रमुख्य तथ्य | Umran Malik Some Important Facts

  • उमरान मलिक ने केवल 17 वर्ष की उम्र में जम्मू कश्मीर स्पोर्ट्स काउंसिल में क्रिकेट खेलना शुरू किया था  जहां उन्हें उस अकादमी के प्रमुख रणधीर सिंह मिन्हास ने देखा, जो ‘राजन सर’ के नाम से लोकप्रिय थे | उसी के बाद उमरान मलिक को रणधीर सिंह मिनहास ने अपने अन्डर में प्रशिक्षण देना शुरू किया |
  • उमरान मलिक बचपन में टेनिस गेंद से खेलकर ही अपनी बोलिंग स्पीड को विकसित किया | वे एक ऐसे परिवार से ताल्लुक रखते थे जो मुश्किल से अपना खर्चा उठा सकता था, उसके पिता फल बेचकर घर चलाया करते थे और तब भी उनके पिता इस खेल को जारी रखने के लिए प्रेरित किया |
  • उमरान मलिक एक भारतीय तेज गेंदबाज है जिन्हें तेज़ गति से बॉल फेकने के लिए जाना जाता है | उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के थंगारासु नटराजन की जगह ली क्योंकि 22 सितंबर 2021 को उनकी COVID-19 सकारात्मक रिपोर्ट के कारण नहीं खेल पाए थे |
  • जब उमरान मलिक नेट्स में प्रैक्टिस कर रहे थे तभी असम टीम के तत्कालीन कोच और भारत के पूर्व विकेटकीपर अजय रात्रा ने उन्हें नेट्स में प्रैक्टिस करते देखा | उमरान के तेज़ गति से इतने ज्यादा प्रभावित हुए कि जम्मू-कश्मीर की टीम में उनका चयन नहीं करने के लिए उन्होंने चयनकर्ताओं की कड़ी निंदा की |
  • उमरान मलिक को फिर जल्द ही जम्मू और कश्मीर टीम के लिए चयन किया गया जहां भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान उस पक्ष के संरक्षक थे |
  • 3 अक्टूबर 2021 को हुए एक मैच के बाद जिसमें उमरान मलिक ने 151.03 किमी/प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाला उसके बाद सनराइज़ हैदराबाद (SRH) टीम के कप्तान केन विलियमसन ने उन्हें एक विशेष प्रतिभा करार दिया था |

उमरान मलिक सोशल मीडिया अकाउंट | Umran Malik Social Account

Umran Malik’s Social Media HandleLink
InstagramClick Here
TwitterClick Here
FacebookClick Here
WikipediaClick Here

यह भी पढ़ें :

शुभमन गिल का जीवन परिचय

क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव का जीवन परिचय

अर्शदीप सिंह (क्रिकेटर) का जीवन परिचय

अवध ओझा सर का जीवन परिचय

शीजान मोहम्मद खान का जीवन परिचय

तुनिशा शर्मा का जीवन परिचय

सानिया मिर्जा (फाइटर पायलट) का जीवन परिचय

FAQ

Q: कौन हैं उमरान मलिक ?

Ans- उमरान मलिक भारतीय तेज़ गेंदबाज़ हैं |

Q: उमरान मलिक का जन्म कहाँ हुआ ?

Ans- जम्मू (गुज्जरनगर)

Q: कहाँ के रहने वाले है उमरान मलिक ?

Ans- जम्मू कश्मीर के श्रीनगर स्थित गाँव गुज्जरनगर के रहने वाले हैं |

Q: उमरान मलिक कितने साल का है ?

Ans- 23 साल

Q: उमरान मलिक को कितने में खरीदा ?

Ans- उमरान मलिक को सनराइज़ हैदराबाद ने 4 करोड़ में खरीदा |

Q: उमरान मलिक के पिता क्या करते हैं ?

Ans- उमरान मलिक के पिता फल विक्रेता हैं |

Q: उमरान मलिक की बॉलिंग स्पीड कितनी है ?

Ans- 156.9 किमी/प्रतिघंटा

Q: उमरान मलिक को किस चीज का ज्यादा शोक है ?

Ans- उमरान मलिक को क्रिकेट खेलने का ज्यादा शौक है |

Q: उमरान मलिक का गर्लफ्रेंड कौन है ?

Ans- उनकी कोई गर्लफ्रेंड की जानकारी अभी तक ज्ञात नहीं हुई है |

Q: उमरान मलिक आईपीएल (IPL) में किस टीम से खेलते हैं ?

Ans- उमरान मलिक आईपीएल (IPL) में सनराइज़ हैदराबाद (SRH) के टीम से खेलते हैं |

Leave a Comment