सानिया मिर्जा (फाइटर पायलट) जीवन परिचय | Saniya Mirza (Fighter Pilot) Biography in Hindi [Wiki, Bio Data, Education]

कौन हैं सानिया मिर्जा ? पहली मुस्लिम महिला फाइटर पायलट, उम्र, लंबाई, बायोग्राफी, फाइटर पायलट, परिवार, मिर्जापुर, उत्तरप्रदेश, शिक्षा, वायु सेना, एनडीए परीक्षा (Who is Sania Mirza, First Muslim female fighter pilot, Age, Boyfriend, Height, Biography, Fighter Pilot, Family, Mirzapur, Uttar Pradesh, UP, Education, Air Force, NDA Exam)

Sania Mirza Biography in Hindi : कोई भी इंसान अगर कुछ कर गुजरने का सोच ले और जुनून हो तो फिर इस दुनिया में कुछ भी करना असंभव नहीं है। खास तौर पर जब ये लक्ष्य आपके साथ-साथ आपके माता-पिता की भी चाहत हो तो हौसले और भी बुलंद हो जाते हैं। सानिया मिर्जा ने कुछ ऐसा ही कमाल कर दिखाई है जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है | सानिया उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के छोटे से गांव जसोवर की रहने वाली। सानिया ने एनडीए की परीक्षा में 149वीं रैंक के साथ फ्लाइंग विंग में दूसरा स्थान प्राप्त की है जबके फ्लाइंग में दो ही सीट है। एनडीए में केवल 19 पद ही महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। अगर आगे सब कुछ ठीक रहा तो एनडीए से पास आउट होकर सानिया मिर्जा देश की पहली मुस्लिम महिला फाइटर पायलट बन सकतीं हैं। आज हमलोग इस लेख में सानिया मिर्जा के जीवन परिचय (Sania Mirza Biography in Hindi) के बारे में विस्तार से जानेगे इसलिए आपलोग लेख के आखिरी तक बने रहें |

Sania Mirza first muslim lady fighter pilot, Sania Mirza first Muslim lady fighter pilot biography in hindi
देश की पहली मुस्लिम महिला फाइटर पायलट सानिया मिर्जा का जीवन परिचय

सानिया मिर्जा देश की पहली मुस्लिम महिला फाइटर पायलट का जीवन परिचय | Sania Mirza country’s first Muslim woman fighter pilot Biography in Hindi

नाम (Name)सानिया मिर्जा
जन्म तिथि (Date of Birth)17 मई 2005
उम्र (Age)17 साल (2022 तक)
जन्म स्थान (Birth Place)जसोवर, मिर्जापुर, उत्तरप्रदेश (भारत)
गृहनगर (Home Town)जसोवर, मिर्जापुर, उत्तरप्रदेश (भारत)
पेशा (Profession)विद्यार्थी, फाइटर पायलट
धर्म (Religion)इस्लाम/मुस्लिम
जाति (Caste)ज्ञात नहीं
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
राशि (Zodiac Sign)वृषभ
शिक्षा (Education)स्नातक
स्कूल (School)पंडित चिंतामणि दुबे इंटर कॉलेज
कॉलेज (College)गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज
नेटवर्थ (Net worth)ज्ञात नहीं

शारीरिक स्थिति और बहुत कुछ | Physical Status and More

ऊंचाई (लगभग) Height (Approx)सेंटीमीटर में- 167 सेमी
मीटर में- 1.67 मीटर
फुट इंच में- 5′ 6″
वजन (लगभग) Weight (Approx)किलोग्राम में- 55 किग्रा
पाउंड-121 एलबीएस में
शरीर माप (Body Measurements)ज्ञात नहीं
आँखों का रंग (Eyes Color)काला
बालों का रंग (Hairs Color)काला
जूतों का साइज़ (Shoes Size)5 (UK)
पियरसिंग (Piercing)कान में

कौन हैं सानिया मिर्जा (फाइटर पायलट) | Who is Sania Mirza (Fighter Pilot)

सानिया मिर्जा देश की पहली मुस्लिम महिला फाइटर पायलट का जन्म 17 मई 2005 को एक मुस्लिम परिवार में हुआ था | सानिया उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के छोटे से गांव जसोवर की रहने वाली हैं | उसने पंडित चिंतामणि दुबे इंटर कॉलेज में 10वीं कक्षा का डिप्लोमा प्राप्त किया। बाद में, उसने मिर्जापुर के गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज में दाखिला लिया, जहाँ उसने 12 वीं कक्षा का डिप्लोमा प्राप्त किया और जिला टॉपर बनी। सानिया ने एनडीए की परीक्षा में 149वीं रैंक के साथ फ्लाइंग विंग में दूसरा स्थान प्राप्त की है |

sania mirza with his father shahid ali
सानिया मिर्जा अपने पिता शाहिद अली के साथ

सानिया मिर्जा (फाइटर पायलट) की शिक्षा | Sania Mirza (Fighter Pilot) Education

सानिया मिर्जा पढ़ने में बचपन से ही काफी होशियार थीं, वे बचपन से ही इंजीनियर बनना चाहती थी | उनकी प्रारंभिक शिक्षा प्राइमरी से लेकर 10वीं कक्षा तक की पढ़ाई अपने गांव के ही पंडित चिंतामणि दुबे इंटर कॉलेज से पूरी की। यूपी बोर्ड की परीक्षा में जिला टॉपर भी रही हैं। इसके बाद सानिया ने शहर के गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज से 12वीं की पढ़ाई पूरी की। सानिया ने एनडीए की परीक्षा में 149वीं रैंक के साथ फ्लाइंग विंग में दूसरा स्थान प्राप्त की है | 

सानिया मिर्जा ने बीते 10 अप्रैल को उन्होंने एनडीए की परीक्षा दिया था और पिछले माह नवंबर में जारी लिस्ट में उनका चयन हुआ है। वे फ्लाइंग में चुनी जाने वाली दो महिलाओं में से एक हैं। सानिया 27 दिसंबर को एनडीए ट्रेनिंग के लिए पुणे में ज्वाइन करेंगी। 

सानिया मिर्जा (फाइटर पायलट) का जन्म एवं परिवार | Sania Mirza (Fighter Pilot) Birth and Family

सानिया मिर्जा देश की पहली मुस्लिम महिला फाइटर पायलट का जन्म 17 मई 2005 को एक मुस्लिम परिवार में हुआ था | सानिया उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के छोटे से गांव जसोवर की रहने वाली हैं | सानिया के पिता का नाम शाहिद अली है, वे मिर्जापुर में टीवी मैकेनिक हैं। सानिया की माँ का नाम तबस्सुम है, वे एक गृहिणी हैं | परिवार में सानिया का एक भाई भी है हालाँकि उसके भाई का नाम उपलब्ध नहीं है | सानिया अपने दादा-दादी के काफी करीब हैं और वह अपने परिवार के साथ समय बिताना पसंद करती हैं |

sania mirza fighter pilot with his family
सानिया मिर्जा अपने परिवार के साथ
पिता शाहिद अली
माता तबस्सुम मिर्जा
भाई एक भाई है
बहन ज्ञात नहीं

सानिया मिर्जा (फाइटर पायलट) के कैरियर, एनडीए परीक्षा और संघर्ष | Sania Mirza (Fighter Pilot) Career, NDA Exam and Struggle

सानिया मिर्जा एक प्रतिभाशाली महिला हैं | वे बचपन से ही इंजीनियर बनना चाहती थीं | 11वीं कक्षा में पढ़ाई के दौरान ही सानिया मिर्जा ने देश की पहली महिला फाइटर पायलट अवनी चतुर्वेदी से प्रेरणा लेकर IAF पायलट बनने की ख्वाहिश रखने लगी | तभी से सानिया अवनी चतुर्वेदी को अपना आदर्श मानती हैं | मैंने सोचा कि मुझे भी ऐसा ही कुछ करना है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों, खासकर लड़कियों के लिए मैं प्रेरणा बन सकूं। हमारे समाज में पढ़ाने से ज्यादा शादी के दहेज के लिए परिजन मेहनत करते हैं।

देश सेवा सिर्फ जज्बा नहीं है बल्कि जीवन जीने का एक तरीका है। उसने सेंचुरियन डिफेंस एकेडमी में एनडीए परीक्षा की तैयारी करना शुरू कर दी | उसने अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर एनडीए परीक्षा में सफल हुई | सानिया ने एनडीए की परीक्षा में 149वीं रैंक के साथ फ्लाइंग विंग में दूसरा स्थान प्राप्त की है | सानिया मिर्जा ने बीते 10 अप्रैल को उन्होंने एनडीए की परीक्षा दिया था और पिछले माह नवंबर में जारी लिस्ट में उनका चयन हुआ है। वे फ्लाइंग में चुनी जाने वाली दो महिलाओं में से एक हैं। सानिया 27 दिसंबर को एनडीए ट्रेनिंग के लिए पुणे में ज्वाइन करेंगी।

सानिया मिर्जा (फाइटर पायलट) के कुछ महत्वपूर्ण तथ्य | Sania Mirza (Fighter Pilot) Some Important Facts

  • सानिया मिर्जा देश की पहली मुस्लिम महिला फाइटर पायलट का जन्म 17 मई 2005 को एक मुस्लिम परिवार में हुआ था |
  • सानिया मिर्जा देश की पहली मुस्लिम महिला फाइटर पायलट बनी |
  • सानिया मिर्जा के पिता शाहिद अली मिर्जापुर में एक टीवी मैकेनिक हैं |
  • सानिया मिर्जा ने देश की पहली महिला फाइटर पायलट अवनी चतुर्वेदी से प्रेरणा लेकर IAF पायलट बनने की ख्वाहिश रखने लगी और तभी से उन्हें अपना आदर्श मानती हैं |
  • सानिया मिर्जा ने सेंचुरियन डिफेंस एकेडमी से एनडीए की तैयारी पूरी की |
  • सानिया ने एनडीए की परीक्षा में 149वीं रैंक के साथ फ्लाइंग विंग में दूसरा स्थान प्राप्त की है |
  • सानिया 27 दिसंबर को एनडीए ट्रेनिंग के लिए पुणे में ज्वाइन करेंगी।
  • सानिया अपने खाली समय में किताबें पढ़ना पसंद करती हैं |

सानिया मिर्जा के सोशल मीडिया अकाउंट्स | Sania Mirza Social Media Accounts

Social Media Link
InstagramClick Here
TwitterClick Here
FacebookClick Here
WikipediaClick Here

यह भी पढ़ें :

अर्शदीप सिंह (क्रिकेटर) का जीवन परिचय

अशोक पाठक जीवन परिचय

रविश कुमार का जीवन परिचय

बाबिल खान (इरफान खान के बेटे) का जीवन परिचय

सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का जीवन परिचय

फैसल मलिक पंचायत के प्रह्लाद पांडे का जीवन परिचय

परागवाल का जीवन परिचय

FAQ

Q : सानिया मिर्जा (फाइटर पायलट) का जन्म कब और कहाँ हुआ ?

Ans : सानिया मिर्जा का जन्म 17 मई 2005 को उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के छोटे से गांव जसोवर के एक मुस्लिम परिवार में हुआ था | 

Q : सानिया मिर्जा की उम्र कितनी है ?

Ans : केवल 17 साल (2022 तक)

Q : सानिया मिर्जा के माता-पिता का क्या नाम है ?

Ans : पिता शाहिद अली और माँ तबस्सुम 

Q : सानिया मिर्जा क्यों प्रसिद्ध है ?

Ans : सानिया मिर्जा देश की पहली मुस्लिम महिला फाइटर पायलट बनी |

Q : सानिया मिर्जा की एनडीए परीक्षा में कितनी रैंक थी ?

Ans : सानिया ने एनडीए की परीक्षा में 149वीं रैंक के साथ फ्लाइंग विंग में दूसरा स्थान प्राप्त की है |

Q : सानिया मिर्जा एनडीए ट्राइनिग के लिए पुणे में कब ज्वाइन करेंगी ?

Ans : सानिया 27 दिसंबर (2022) को एनडीए ट्रेनिंग के लिए पुणे में ज्वाइन करेंगी। 

Q : सानिया मिर्जा को क्या पसंद है ?

Ans : सानिया अपने खाली समय में किताबें पढ़ना पसंद करती हैं |

Leave a Comment