कैमरून ग्रीन का जीवन परिचय | Cameron Green Biography in Hindi

कौन हैं कैमरून ग्रीन? जीवनी, जीवन शैली, आयु, ऊंचाई, वेतन, वजन, कुल संपत्ति, आय, प्रेमिका, पत्नी, परिवार, घर, कार, रिकॉर्ड, पुरस्कार, आईपीएल 2023 नीलामी, विकि और बहूत कुछ (Who is Cameron Green, Biography, Lifestyle, Age, Height, Salary, Weight, Net Worth, Income, Girlfriend, Wife, Family, House, Car, Record, Awards, IPL 2023 Auction, Wiki, Bio, Profile and many more)

Cameron Green Biography in Hindi: ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को हाल ही में आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में भारी रकम 17.50 करोड़ देकर मुंबई इंडियंस ने अपने टीम में शामिल किया | कैमरून ग्रीन एक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं जो पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया और पर्थ स्कॉचर्स के लिए एक ऑलराउंडर के रूप में खेलते हैं | उन्होंने दिसंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए अपना अंतरराष्ट्रीय स्थान सुनिश्चित किया |

कैमरून ज्यादातर कंट्री क्लब क्रिकेट, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट और बीबीएल फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने के लिए प्रसिद्ध हैं, वे वर्ष 2018 के बाद से बिग में पर्थ स्कॉर्चर्स टीम का हिस्सा रहे हैं | आज हमलोग इस लेख में आईपीएल के अबतक के सबसे महंगे खिलाड़ी की सूची में दूसरे स्थान पे आने वाले कैमरून ग्रीन का जीवन परिचय (Cameron Green Biography in Hindi) के बारे में विस्तार से जानेंगे इसलिए आपलोग लेख के आखरी तक बने रहें |

कैमरून ग्रीन का जीवन परिचय, Cameron Green Biography in Hindi
कैमरून ग्रीन का जीवन परिचय (Cameron Green Biography in Hindi)

कैमरून ग्रीन का जीवन परिचय | Cameron Green Biography in Hindi

पूरा नाम (Full Name)कैमरून डेविड ग्रीन
उपनाम (Nick Name)ग्रीनी
जन्म तिथि (Date Of Birth)3 जून 1999
उम्र (Age)23 वर्ष (2022 तक)
राष्ट्रीयता (Nationality)ऑस्ट्रेलियन
धर्म (Religion)कृशचिनिटी
राशि (Zodiac Sign)जेमिनी
जन्म स्थान (Birth Place)सुबियाको, पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया (ऑस्ट्रेलिया)
स्कूल (School)स्कॉच कॉलेज, मेलबोर्न
लंबाई (Height)6 फिट 4 इंच
वजन (Weight)
बालों का रंग (Hairs Color)भूरा
आँखों का रंग (Eyes Color)भूरा
पिता का नाम (Father’s Name)गैरी ग्रीन
माता का नाम (Mother’s Name)बी ट्रेसी
बहन का नाम (Sister’s Name)बेला ग्रीन (बास्केटबॉल खिलाड़ी)
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)अविवाहित
प्रेमिका (Girlfriend)एमिली रेड्वुड
पेशा (Profession)क्रिकेटर
खेल भूमिका (Playing Role)गेंदबाजी ऑलराउंडर
बल्लेबाजी शैली (Batting Style)दायें हाथ से बल्लेबाज़ी
अन्तराष्ट्रिय डैब्यू (टेस्ट)
(International Debut) (Test)
ऑस्ट्रेलिया विरुद्ध भारत एडीलेड में (17 दिसम्बर 2020)
अन्तराष्ट्रिय डैब्यू (ओडीआई)
(International Debut) (ODI)
ऑस्ट्रेलिया विरुद्ध भारत कैनबरा (2 दिसम्बर 2020)
अन्तराष्ट्रिय डैब्यू (टी-20)
(International Debut) (T-20)
5 अप्रैल 2022 (पाकिस्तान के खिलाफ)

कौन हैं कैमरून ग्रीन? | Who is Cameron Green?

कैमरून ग्रीन एक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं जो पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया और पर्थ स्कॉचर्स के लिए एक ऑलराउंडर के रूप में खेलते हैं | इनका जन्म 03 जून 1999 को पर्थ में हुआ था | वे वर्ष 2018 के बाद से बिग में पर्थ स्कॉर्चर्स टीम का हिस्सा रहे हैं | उन्होंने दिसंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए अपना अंतरराष्ट्रीय स्थान सुनिश्चित किया | कैमरून ज्यादातर कंट्री क्लब क्रिकेट, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट और बीबीएल फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने के लिए प्रसिद्ध हैं |

कैमरून ग्रीन का जीवन परिचय (Cameron Green Biography in Hindi)
कैमरून ग्रीन का क्रिकेट अभ्यास के बाद का फोटो

कैमरून ग्रीन के प्रारम्भिक जीवन एवं शिक्षा | Cameron Green Early Life and Education

कैमरून ग्रीन का जन्म 03 जून 1999 को पर्थ पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में हुआ था उन्होंने बहुत छोटी उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था | वे जब दस साल की उम्र के थे तब उसने सबियाको-फ्लोरेट क्रिकेट क्लब के लिए अंडर-13 लीग में खेलना शुरू कर दिया था | फिर जब कैमरून 16 वर्ष के थे तब उन्होंने WACA (वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन) के लिए कान्ट्रैक्ट साइन किया था |

वर्ष 2016-17 में उन्होंने अंडर-19 क्रिकेट नेशनल लीग में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया था | अन्डर-19 लीग में ही अपनी टीम के लिए केवल आठ मैच खेले जिसमे 20 विकेट लेकर ट्रॉफी जीतने में मदद किया | बस इतना ही नहीं उन्होंने टूर्नामेंट में 82.00 की औसत से 164 रन भी बनाए थे |

कैमरून ग्रीन के शिक्षा की बात की जाए तो उनका मन पढ़ाई में नहीं लगता था उन्हें बचपन से ही क्रिकेट खेलने में अधिक रुचि थी | इसलिए उन्होंने अपनी पढ़ाई को बीच में ही छोड़ दिया था वह केवल स्कूली शिक्षा ही प्राप्त किए हैं | उन्होंने अपनी स्कूल की शिक्षा स्कॉच कॉलेज मेलबोर्न, ऑस्ट्रेलिया से प्राप्त की है |

कैमरून ग्रीन का क्रिकेट करियर | Cameron Green Cricket Career

कैमरून ग्रीन ने बहुत छोटी उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था | वे जब दस साल की उम्र के थे तब उसने सबियाको-फ्लोरेट क्रिकेट क्लब के लिए अंडर-13 लीग में खेलना शुरू कर दिया था | फिर जब कैमरून 16 वर्ष के थे तब उन्होंने WACA (वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन) के लिए कान्ट्रैक्ट साइन किया था |

वर्ष 2016-17 में उन्होंने अंडर-19 क्रिकेट नेशनल लीग में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया था | अन्डर-19 लीग में ही अपनी टीम के लिए केवल आठ मैच खेले जिसमे 20 विकेट लेकर ट्रॉफी जीतने में मदद किया | बस इतना ही नहीं उन्होंने टूर्नामेंट में 82.00 की औसत से 164 रन भी बनाए थे |

कैमरून ग्रीन ने 10 जनवरी, 2017 को ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान दौरे पर पाकिस्तानियों के खिलाफ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के लिए अपना पहला लिस्ट ए मैच खेला था | वर्ष 2017 के फरवरी में उन्होंने पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया शेफील्ड शील्ड श्रृंखला में तस्मानिया के खिलाफ प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया था | उन्होंने मैच की पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में दो विकेट चटकाने में सफल रहे थे |

कैमरून ग्रीन का अन्तराष्ट्रिय क्रिकेट करियर | Cameron Green International Cricket Career

कैमरून ग्रीन ने एकदिवसीय मैच 02 दिसंबर 2020 को भारत के खिलाफ खेलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था | उन्होंने कुल 21 रन बनाए फिर कुलदीप यादव द्वारा आउट किए गए |

कैमरून ने उसी महीने, 17 दिसंबर 2020 को ही एडिलेड में भारत के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था |  उन्होंने पहली पारी में केवल 11 रन बनाए और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने का मौका ही नहीं मिला |

कैमरून ग्रीन का आईपीएल एवं बीबीएल क्रिकेट करियर | Cameron Green IPL and BBL Cricket Career

आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक है मुंबई इंडियंस जिसने कैमरून ग्रीन को आईपीएल 2023 की नीलामी में 17.50 करोड़ रुपये में खरीदा | मुंबई इंडियंस ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर को सैम करन के बाद आईपीएल का दूसरा सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया | पंजाब किंग्स ने सैम करन 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा था |

कैमरून ग्रीन ने पर्थ स्कॉचर्स के लिए 13 जनवरी 2019 में बीबीएल (BBL) के लिए डैब्यू किया था | जबकि यह उस सीजन का उनका एकमात्र मैच था | अगले सीज़न बीबीएल (BBL) में उन्होंने नौ पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 108.16 की स्ट्राइक रेट से 106 रन बनाए थे |

कैमरून ग्रीन के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य | Some Important Facts About Cameron Green

  • कैमरून ने केवल 10 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू किया और उन्होंने वर्ष 2009 में अन्डर-13 क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लिया था |
  • उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बॉलिंग से की थी लेकिन चोट के चलते वह बैटिंग पर ज़्यादा ध्यान देना शुरू कर दिया था |
  • कैमरून ग्रीन ने पाकिस्तान के खिलाफ वर्ष 2017 में लिस्ट ए क्रिकेट की शुरुआत की और उसी वर्ष शेफ़ील्ड शील्ड सीजन में ऑस्ट्रेलिया के लिए प्रथम श्रेणी में डैब्यू किया था |
  • कैमरून ग्रीन शेफ़ील्ड शील्ड के डेब्यू मैच में 5 विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी के रूप में जाने जाते हैं |
  • एकदिवसीय अन्तराष्ट्रिय क्रिकेट में कैमरून ग्रीन ने 2 दिसम्बर 2020 को भारत के खिलाफ डैब्यू किया था और फिर 17 दिसम्बर 2020 को ही वे टेस्ट क्रिकेट में भी डैब्यू किया था |
  • कैमरून ग्रीन ने मार्च 2021 को शेफ़ील्ड शील्ड सीजन में क्वींसलैंड के खिलाफ खेलते हुए कुल 251 रन बनाए | इसके बाद वे 5 अप्रैल 2022 को पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 डैब्यू किया था |
  • हाल ही में आईपीएल 2023 की नीलामी में कैमरून ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने 17.50 करोड़ की भारी रकम दे कर अपने टीम में शामिल किया | जो के आईपीएल के इतिहास में ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी द्वारा प्राप्त किया गया अब तक का सबसे अधिक राशि है |
  • ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने कैमरून को रिकी पोंटिंग के बाद सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में बताया |
  • कैमरून की बहन का नाम बेला है जो एक बास्केटबॉल खिलाड़ी है |
  • कैमरून ग्रीन की गर्लफ्रेंड का नाम एमिली रेडवुड है |
कैमरून ग्रीन का जीवन परिचय (Cameron Green Biography in Hindi)
कैमरून ग्रीन अपनी गर्लफ्रेंड एमिली रेडवुड के साथ

कैमरून ग्रीन के सोशल मीडिया अकाउंट | Cameron Green Social Media Account

Cameron Green Social Media’s AccountLink
Instagram Click Here
TwitterClick Here
FacebookClick Here
WikipediaClick Here

यह भी पढ़ें :

सैम करन जीवन परिचय

उमरान मलिक का जीवन परिचय

शुभमन गिल का जीवन परिचय

क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव का जीवन परिचय

अर्शदीप सिंह (क्रिकेटर) का जीवन परिचय

ईशान किशन का जीवन परिचय

FAQ

Q: कैमरून ग्रीन कहाँ का है ?

Ans- कैमरून ग्रीन ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट खिलाड़ी हैं |

Q: कैमरून ग्रीन की उम्र कितनी है ?

Ans- कैमरून ग्रीन की उम्र 22 साल है |

Q: कैमरून ग्रीन की लंबाई कितनी है ?

Ans- कैमरून ग्रीन की लंबाई 6 फिट 4 इंच है |

Q: कैमरून ग्रीन की गर्लफ्रेंड का क्या नाम है ?

Ans- कैमरून ग्रीन की गर्लफ्रेंड का नाम एमिली रेडवूड है |

Leave a Comment