फैसल मलिक (प्रह्लाद पांडे) जीवन परिचय | Faisal Malik (Prahlad Pandey) Biography in hindi [Wiki, Age, Family, Wife, Networth]

कौन हैं फैसल मलिक ?, पंचायत के उप प्रधान ‘प्रह्लाद पांडे’ फैसल मलिक, फैसल मलिक जीवनी, फैसल मलिक पंचायत 2 ऐक्टर की फिल्मी करियर, पत्नी, परिवार, बच्चे, गर्लफ्रेंड, उम्र, जीवनी, आयु, ऊंचाई, (Who is Faisal Malik, Panchayat Prahlad Pandey Faisal Malik, Faisal Malik Biography, Faisal Malik panchayat 2 actor movie career, Wife, Family, Children, Girlfriend, Age, Biography, Height)

faisal Malik Biography in Hindi : फैसल मलिक बॉलीवुड अभिनेता और निर्माता हैं | फैसल मलिक का जन्म 1980 में उत्तर प्रदेश, इलाहाबाद के एक छोटे से गाँव गोपालगंज में हुआ था | उन्हें फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर पार्ट 2 में पुलिस ऑफिसर गोपाल सिंह के किरदार के लिए जाना जाता है | फैसल मलिक साल 2022 में ओटीटी प्लेटफॉर्म पे आई वेबसीरीज पंचायत 2 में प्रह्लाद के किरदार निभाने के बाद काफी सुर्खियों में आ गए | फैसल मलिक साल 2002 में मुंबई आए थे उस समय उनकी उम्र लगभग 22 साल थी | वो पढ़ाई में अच्छे नहीं थे उन्हें स्कूल के समय से ही ऐक्टिंग का काफी शौक था | आज इस लेख में फैसल मलिक के जीवन परिचय (Faisal Malik Biography in Hindi) से संबंधित जानकारियाँ साझा करने जा रहा हूँ तो आपलोग इस लेख के आखरी तक बने रहें |

Panchayat Actor Faisal Malik (Prahlad Pandey), Faisal Malik Biography
Faisal Malik Biography in Hindi

फैसल मलिक जीवन परिचय | Faisal Malik Biography in Hindi

नाम (Name)फैसल मलिक
उपनाम (Nick Name)प्रह्लाद पांडे
जन्म तिथि (Date of Birth)1980
उम्र (Age)42 वर्ष (2022)
जन्म स्थान (Birth Place)इलाहाबाद, गोपालगंज (उत्तरप्रदेश)
गृहनगर (Home Town)इलाहाबाद, गोपालगंज (उत्तरप्रदेश)
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)विवाहित
पत्नी (Wife)कुमुद शाही
बच्चे (Children)ज्ञात नहीं
व्यवसाय (Profession)अभिनेता, निर्माता
डैब्यू (Debut)गंगस ऑफ वासेपुर (2014)
ओटीटी सीरीज (OTT Series)पंचायत (2020)
निर्माता के रूप में (Producer)रिवॉल्वर रानी (2014)
पुरस्कार (Award)इंडियन टेलीविजन अवार्ड
Indian Television Award for his Contribution to MTV Traffic
ऊंचाई (Height)6.1″
वज़न (Weight)85 kg
आँखों का रंग (Eyes Color)काला
बालों का रंग (Hairs Color)काला
पिता का नाम (Father Name)ज्ञात नहीं
माता का नाम (Mother Name)ज्ञात नहीं
भाई (Brother)2 भाई
बहन (Sister)2 बहन

कौन हैं फैसल मलिक | Who is Faisal Malik

फैसल मलिक का जन्म 1980 में उत्तर प्रदेश, इलाहाबाद के एक छोटे से गाँव गोपालगंज में हुआ था | फैसल मलिक बॉलीवुड अभिनेता और निर्माता के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनाई है | उन्हें फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर पार्ट 2 में पुलिस ऑफिसर गोपाल सिंह के किरदार के लिए जाना जाता है | फैसल मलिक साल 2022 में ओटीटी प्लेटफॉर्म पे आई वेबसीरीज पंचायत 2 में प्रह्लाद के किरदार निभाने के बाद काफी सुर्खियों में आ गए | 

फैसल मलिक ने एक प्रॉडकसन कंपनी ‘हमारी फिल्म कंपनी’ नाम से खोली है, जिसके बैनर तले कई टीवी शोज और फिल्में भी प्रोड्युस की है | फैसल मलिक अपनी पत्नी कुमुद शाही के साथ मिलकर कई ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए कंटेन्ट भी बनाते हैं और उन्होंने अपने काम के लिए कई अवार्ड भी जीत चुके हैं |

फैसल मलिक का परिवार और प्रारंभिक जीवन | Faisal Malik Family and Early Life

फैसल मलिक एक मध्यम वर्गीय परिवार से संबंध रखते हैं | फैसल मलिक की पत्नी का नाम कुमुद शाही है, दोनों की पहली मुलाकात सहारा चैनल में हुई थी | साथ काम करने के दौरान ही दोनों में प्यार हुई और बाद में दोनों ने शादी कर ली | उनके पिता सिचाई विभाग में क्लर्क के रूप में कार्यरत थे और माँ एक सरकारी शिक्षिका थीं | साल 2021 में फैसल मलिक के पिता की मृत्यु कोविड-19 के कारण हुई थी | फैसल मलिक के दो बड़े भाई और दो छोटी बहनें हैं जिनमें से एक भाई की किडनी फेल होने के कारण मिरत्यु हो गई थी और एक छोटी बहन स्कूल की परीक्षा में असफल होने के कारण आत्महत्या कर ली थी | 

Faisal Malik With his wife Kumud Shahi, faisal Malik Wife
फैसल मलिक अपनी पत्नी कुमुद शाही के साथ

फैसल मलिक इसके बाद अपने आप को संभाल नहीं सके और उन्होंने अपनी ज़िंदगी के पाँच साल बर्बाद कर दिए और उन्हें जब इस बात का एहसास हुआ तो ज़िंदगी में कुछ करने की ठानी | फैसल मलिक घर वालों के कहने पर एमबीए करने मुंबई आ गए | यहाँ फैसल मलिक के पास गुज़ारे के लिए न तो घर और न ही नौकरी थी ऐसे में पढ़ाई में उनका मन नहीं लग रहा था |

उनके दोस्तों में से किसी ने सलाह दी के ऐक्टिंग में क्यों नहीं अपनी किस्मत आज़माते हो | इसमें पैसे भी ज्यादा मिलते हैं पर फैसल मलिक के पास इसका कोई अनुभव नहीं था तो ऐसे में ऐक्टिंग का मौका ही उन्हें कौन देता | फिर फैसल मलिक को छोटी-मोटी नौकरी करनी पड़ी, एक नौकरी मिली जिसमें वह टेप लगाने का काम करते थे | उनके पास रहने को घर नहीं था तो इसलिए स्टेशन पर कई रातें गुज़ारनी पड़ी और कई बार भूखे सोना पड़ा था | इस तरह फैसल मलिक ने अपनी ज़िंदगी में आई परेशानियों को झेलते हुए सफलता की सीढ़ियाँ चढ़ते गए |

फैसल मलिक करियर | Faisal Malik Career

फैसल मलिक ने साल 2012 में फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर पार्ट 2 से अपने अभिनय की शुरुआत की थी | जिसमें उन्होंने एक पुलिस इन्स्पेक्टर गोपाल सिंह के किरदार में दिखे थे | इसके बाद तो फैसल मलिक की राह काफी आसान होती चली गई | उसके बाद फैसल मलिक ने फ्रॉड सैयां, ब्लैक विडोज समेत कई फिल्में और सीरीज में काम किया | 

फैसल मलिक के अच्छे प्रदर्शन से प्रभावित होकर TVF टीम ने साल 2020 में ओटीटी प्लेटफॉर्म वेबसीरीज पंचायत में प्रह्लाद की भूमिका निभाने के लिए संपर्क किया | फैसल मलिक पंचायत के दोनों सीजन में अपनी ऐक्टिंग से दर्शकों के बीच एक अलग मुकाम हासिल की और जनता ने उन्हें प्रह्लाद की भूमिका में खूब पसंद किया |

फैसल मलिक ने कई फिल्मों के प्रडूसर भी रह चुके हैं, साल 2014 में रिवॉल्वर रानी, मै और चार्ल्स (2015), सात उचक्के (2016) इत्यादि | उन्होंने टीवी वेबसीरीज स्मोक को भी प्रोड्यूस किया जिसने आईएमडीबी पर 8.8 की रेटिंग मिली जो के इसे हाई रेटेड भारतीय टीवी शो में शामिल कर दिया |

फैसल मलिक अवार्ड | Fasal Malik Award

फैसल मलिक को इंडियन टेलीविजन अवार्ड एमटीवी ट्रेफिक में उनके योगदान के लिए दिया गया था |

फैसल मलिक के महत्वपूर्ण तथ्य | Faisal Malik Important Facts

  • फैसल मलिक एक भारतीय अभिनेता और निर्माता हैं, जिन्हें अमेज़ॅन प्राइम पर जारी प्रसिद्ध ओटीटी वेबसीरीज पंचायत 1 और पंचायत 2 में प्रह्लाद के रूप में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता है।
  • फैसल मलिक अभिनय के छेत्र में अपना करियर बनाने के लिए 22 साल की उम्र में मुंबई आ गए थे, हालाँकि, अभिनय में 2-3 महीने की कोशिश के बाद उन्होंने हार मान ली और स्पॉट बॉय के रूप में सहारा चैनल में अपनी पहली नौकरी शुरू कर दी थी |
  • फैसल मलिक की पहली फिल्म बतौर ऐक्टर गैंग्स ऑफ वासेपुर पार्ट 2 में पुलिस ऑफिसर गोपाल सिंह के किरदार के लिए जाने जाते है |
  • एक इंटरव्यू में फैसल मलिक ने खुलासा किया कि अपने बड़े भाई और छोटी बहन के मौत के बाद वह पूरी तरह से टूट गए थे और लगभग छह साल तक उन्होंने अपने परिवार से बात नहीं की थी।
  • फैसल मलिक साल 2022 में ओटीटी प्लेटफॉर्म पे आई वेबसीरीज पंचायत 2 में प्रह्लाद के किरदार निभाने के बाद काफी सुर्खियों में आ गए |.
  • फैसल मलिक ने कई फिल्मों के प्रडूसर भी रह चुके हैं, साल 2014 में रिवॉल्वर रानी, मै और चार्ल्स (2015), सात उचक्के (2016) इत्यादि | उन्होंने टीवी वेबसीरीज स्मोक को भी प्रोड्यूस किया जिसने आईएमडीबी पर 8.8 की रेटिंग मिली जो के इसे हाई रेटेड भारतीय टीवी शो में शामिल कर दिया |
  • एक इंटरव्यू में मुंबई के शुरुआती दिनों को याद करते हुए फैसल मलिक ने कहा कि

“मैं जिस चार बंगले की बिल्डिंग में रहता था, उसी में कैलाश खेर भी रहते थे। मैंने जाकर उससे कहा कि भाई मुझे काम करना है। जब में मुंबई आया तो असली दुनिया समझ आ गई कि हम जिस दुनिया में रहते हैं, वह दुनिया नहीं है। मुंबई एक अलग शहर है। यहां तस्वीर जानने का मतलब यह नहीं है कि हम दुनिया देखते हैं। सिनेमा पढ़ना पड़ता है, समझना पड़ता है। फिर मैंने काम करना शुरू किया। पहले वेतन 750 रुपये था, फिर 900 रुपये था, वेतन भी 1200 रुपये था”

  • एक इंटरव्यू में, मलिक ने बताते हुए कहा कि अपने अभिनय कौशल को बढ़ाने के लिए वह प्रतिदिन एक फिल्म देखता है या टीवी वेबसीरीज।
  • फैसल मलिक के मुताबिक, ओटीटी सीरीज पंचायत 2 में प्रह्लाद का किरदार निभाना उनके लिए आसान था क्योंकि वह इलाहाबाद के एक छोटे गाँव से ताल्लुक रखते थे और उन्होंने गांवों में काफी समय बिताया था। अभिनेता ने यह भी कहा कि पहले सीजन की तुलना में पंचायत 2 उनके लिए अधिक चुनौतीपूर्ण था।
  • फैसल ने अमेजिंग रेस नाम का एक शो किया जिसमें उन्होंने अमेरिकी क्रू के साथ काम किया और वहां काम करने के तरीके के बारे में जाना। रियलिटी शो में काम करने के दौरान फैसल मलिक ने फैसला किया कि वह प्रोडक्शन में अपना करियर बनाना चाहते हैं।
  • अभिनेता ने एक साक्षात्कार में कहा कि महामारी के दौरान वह ऑनलाइन खाना पकाने की कक्षाओं में शामिल हुए।
  • साल 2021 में फैसल मलिक ने अपने पिता को खो दिया क्योंकि वह कोविड 19 से संक्रमित थे।
  • साल 2020 में फैसल मलिक ने अपने उस कुत्ते को खो दिया जिसके वो बहुत करीब थे |
  • फैसल मलिक अक्सर अपनी स्मोकिंग वाली तस्वीर सोशल मीडिया पे पोस्ट करते नजर आते हैं |
Faisal Malik with his dog
फैसल मलिक अपने कुत्ते के साथ
Faisal Malik Smoking photo
फैसल मलिक की ध्रूमपान करते हुए फ़ोटो

फैसल मलिक सोशल मीडिया अकाउंट | Faisal Malik Social Media Accounts

Social Media AccountsLink
InstagramClick Here
FacebookClick Here
WikipediaClick Here

यह भी पढ़ें

अशोक पाठक जीवन परिचय

रविश कुमार का जीवन परिचय

बाबिल खान (इरफान खान के बेटे) का जीवन परिचय

सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का जीवन परिचय

अर्शदीप सिंह (क्रिकेटर) का जीवन परिचय

परागवाल का जीवन परिचय

FAQ

Q: फैसल मलिक कौन हैं ?

Ans- फैसल मलिक एक भारतीय अभिनेता और निर्माता हैं

Q: फैसल मलिक का जन्म कब और कहाँ हुआ था ?

Ans- फैसल मलिक का जन्म 1980 में उत्तर प्रदेश, इलाहाबाद के एक छोटे से गाँव गोपालगंज में हुआ था |

Q: फैसल मलिक की पत्नी का क्या नाम है ?

Ans- फैसल मलिक की पत्नी का नाम कुमुद शाही है |

Q: फैसल मलिक की पहली फिल्म कौन सी थी ?

Ans- फैसल मलिक की पहली फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर पार्ट 2 है जिसमे उन्होंने पुलिस ऑफिसर गोपाल सिंह के किरदार निभाया था |

Q: फैसल मलिक के प्रॉडकसन कंपनी का नाम क्या है ?

Ans- हमारी फिल्म कंपनी

Leave a Comment