सिद्धांत सूर्यवंशी का जीवन परिचय | Siddhaanth Surryavanshi Biography In Hindi [Wiki, Death, TV Actor, First Wife, Age, Net Worth]

कौन हैं सिद्धांत वीर सूर्यवंशी ? सिद्धांत सूर्यवंशी की जीवनी, निधन, पहली पत्नी, परिवार, उम्र, संपत्ति, टीवी ऐक्टर(Who is Siddhaanth Vir Surryavanshi ? Siddhant Vir Surryavanshi Biography In Hindi, Wiki, Death, First Wife, Family, Age, Net worth, Passed Away, Death Cause, Marriage, TV Actor)

Siddhaanth Surryavanshi Biography: सिद्धांत वीर सूर्यवंशी टेलीविजन इंडस्ट्री के बहुत ही लोकप्रिय कलाकार थे, जिन्हें आनंद सूर्यवंशी के नाम से भी जाना जाता था | वह अपने करियर के 21 साल टेलीविजन इंडस्ट्री को दिया, उन्हें कसौटी ज़िंदगी की, ममता, और ये इश्क हैं जैसे टीवी धारावाहिकों में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है | 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सिद्धांत वीर सूर्यवंशी जिम में वर्कआउट करने के दौरान ही अचानक उन्हे हार्ट अटैक आया और नीचे गिर गए | उसके बाद फौरन उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया | डॉक्टर्स उन्हे बचाने में असमर्थ रहे उन्हे मृत घोषित कर दिया | सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का निधन 11 नवम्बर 2022 को 46 साल की उम्र में हो गया | इसलिए आज मैं आपलोगों को सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का जीवन परिचय (Siddhaanth Vir Surryavanshi Biography In Hindi) के बारे में पूरी जानकारी देने का प्रयास करूंगा |

Siddhaanth Surryavanshi Biography

सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का जीवन परिचय | Siddhaanth Vir Surryavanshi Biography In Hindi

Table of Contents

असली नाम (Original Name)सिद्धांत वीर सूर्यवंशी (Siddhaanth Vir Surryavanshi)
अन्य नाम (Other Name)आनंद सूर्यवंशी
जन्म तारीख (Date of Birth)15 दिसम्बर 1975
जन्म स्थान (Birth Place)महाराष्ट्र (मुंबई)
मृत्यु की तारीख (Date of Death)11 नवंबर 2022
मृत्यु का कारण (Death Cause)हार्ट अटैक
मृत्यु स्थान (Place of Death)महाराष्ट्र (मुंबई)
उम्र (Age)46 साल (मृत्यु तक)
धर्म (Religion)हिन्दू
राशि (Zodiac Sign)कुम्भ
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)वैवाहिक
करियर की शुरुआत (Career start)2001 से 2022 तक
शिक्षा (Education)ग्रेजुएशन
स्कूल (School)सेवेंथ डे एडवेंटिस्ट हाई स्कूल, आंध्र प्रदेश
कॉलेज (College)मुंबई यूनिवर्सिटी, मुंबई, भारत
व्यवसाय (Business)ऐक्टर
प्रसिद्दी (Famous)कसौटी ज़िंदगी की
नागरिकता (Nationality)भारतीय
भाषा (Languages)हिन्दी, इंग्लिश
पहला टीवी शो (First TV Show)कुसूम (2001)
आखिरी टीवी शो (Last TV Show)ज़िद्दी दिल माने ना (2022)

सिद्धांत वीर सूर्यवंशी कौन थे | Who was Siddhaanth Vir Surryavanshi

सिद्धांतवीर सूर्यवंशी एक लोकप्रिये टेलीविजन ऐक्टर, मॉडल और मॉडलिंग कोच थे | उन्होंने केवल 19 साल की उम्र से टेलीविजन इंडस्ट्री में काम करना शुरू कर दिया था | सिद्धांतवीर सूर्यवंशी अपने टेलीविजन करियर में बहूत सारे पोपुलर शो ममता में विनीत खन्ना के किरदार में और कसौटी ज़िंदगी जैसे टीवी धारावाहिकों में काम किया | इसके अलावा अक्षय श्रीवास्तव,  सूर्यपुत्र कर्ण, वारिस, और भाग्यविधाता जैसे धरावहिकों का हिस्सा थे | उन्होंने अपनी पहली पत्नी इरा सूर्यवंशी को साल 2016 में तलाक दे दिया था | सिद्धांतवीर सूर्यवंशी ने फिर बाद में अपने को-ऐक्टर प्रिय भाटीजा के साथ विवाह कर लिया था |

सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का जन्म और शुरुआती जीवन | Siddhaanth Vir Surryavanshi Birth And Early Life

सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का जन्म 15 दिसम्बर 1975 को महाराष्ट्र के मुंबई शहर में हुआ था | उन्हें आनन्द सूर्यवंशी के नाम से भी जाना जाता था | बाद में उन्होंने अपना नाम बदलकर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी रख लिया था | उन्होंने केवल 19 साल की उम्र में ही टेलीविजन इंडस्ट्री की दुनिया में अपने सफर की शुरुआत की थी और लगभग 20 साल से ज्यादा उन्होंने भारतिए सिनेमा और टेलीविजन में काम किया था | 

सिद्धांत वीर सूर्यवंशी ने टेलीविजन और सिनेमा के अलावा मौडलिंग भी किया करते थे | उन्होंने अपनी पहली पत्नी को साल 2015 में तलाक दे दिया था फिर उसके बाद एलेसिया राउत से शादी कर ली थी जो के एक सिंगगल पररेन्ट थी | सिद्धांत वीर सूर्यवंशी के माता-पिता के बारे में कोई विशेष जानकारी अभी नहीं है |

सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का परिवार | Siddhaanth Vir Surryavanshi Family

सिद्धांत वीर सूर्यवंशी के परिवार में दो बच्चे और पत्नी है, उनकी पत्नी का नाम एलेसिया राउत है जो के ये उनकी दूसरी पत्नी हैं | साल 2001 में सिद्धांत सूर्यवंशी की पहली शादी इरा सूर्यवंशी से हुई थी, जिसने एक बच्ची को भी जन्म दिया था जिसका नाम डिज़ा सूर्यवंशी है | उन्होंने पारिवारिक विवाद के कारण शादी के 14 साल बाद 2015 में इरा सूर्यवंशी को तलाक दे दिया था | 

सिद्धांत वीर सूर्यवंशी अपने साथ काम करने वाली सह अभिनेत्री एलेसिया राउत के काफी करीब आ गए थे फिर उन्होंने 23 नवंबर 2017 को जुहू के श्री रासबिहारी इसकान मंदिर में शादी कर ली थी | एलेसिया राउत सिंगगल पैरेंट थी उनकी पहली शादी से एक बच्चा भी था जिक नाम मार्क है | एलेसिया राउत के पहले पति का नाम अलेक्जेंडर यानोवस्की है जो एक रूसी अर्थशास्त्री हैं | शादी के बाद सिद्धांत वीर सूर्यवंशी और एलेसिया राउत दोनों के बच्चे भी एक साथ रहने लगे |  

सिद्धांत वीर सूर्यवंशी के परिवार की जानकारी | Siddhaanth Vir Surryavanshi Family Details

पिता का नाम (Father Name)ज्ञात नहीं
माता का नाम (Mother Name )ज्ञात नहीं
पहली पत्नी का नाम (First Wife Name)इरा सूर्यवंशी (शादी- 2000 से 2015)
दूसरी पत्नी का नाम (Second Wife Name)एलेसिया राउत (2016)
बेटी का नाम (Daughter Name)दीजा सूर्यवंशी
बेटा का नाम (Son Name)मार्क सिद्धांत सूर्यवंशी (अलिसिया राउत)
Siddhaanth Vir Surryavanshi Family Details

सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का करियर | Siddhaanth Vir Surryavanshi Career

  • सिद्धांत वीर सूर्यवंशी ने अपने करियर की शुरुआत महज 19 साल की उम्र में किया था | वह एक लोकप्रिय भारतीय टेलीविजन अभिनेता, मॉडल और मौडलिंग कोच भी थे |
  • सिद्धांत वीर सूर्यवंशी ने टेलीविजन करियर की शुरुआत पहले धारावाहिक कुसुम से साल 2002 में किया था |
  • साल 2002 में प्रसिद्ध धारावाहिक कसौटी ज़िंदगी की में नजर आए थे फिर उन्होंने इसी वर्ष दूसरे धारावाहिक कृष्ण अर्जुन का भी हिस्सा रहे थे |
  • सिद्धांत वीर सूर्यवंशी साल 2005 में टेलीविजन धारावाहिक जिसका नाम सात फेरे, सलोनी का सफर में नजर आए थे |
  • स्टार प्लस पे साल 2006 में आने वाली टेलीविजन शो ममता में विनीत खन्ना का किरदार निभाया था |
  • साल 2009 में सिद्धांत वीर सूर्यवंशी ने टेलीविजन शो भाग्य विधाता में अर्जुन का किरदार बखूबी निभाया था |
  • साल 2012 में सुपरकॉप्स पर बनी टेलीविजन शो हमने ली है शपथ में भी नजर आए थे |
  • साल 2015 में सोनी टीवी पर सूर्यपुत्र कर्ण में भी भूमिका निभाया था |
  • साल 2019 में टेलीविजन शो सूफियाना प्यार मेरा में भी नजर आए थे |
  • साल 2020 में सिद्धांत वीर सूर्यवंशी ने अभिनेत्री नेहा मर्दा के साथ टेलीविजन शो क्यों रिश्ते में कट्टी बट्टी में मुख्य किरदार के रूप में भूमिका निभाया था |
  • साल 2022 में भी सिद्धांत वीर सूर्यवंशी टेलीविजन शो जिद्दी दिल माने ना में भी दिखाई दिए थे |

सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का टीवी शो | Siddhaanth Vir Surriyavanshi TV Shows

साल (Year)टीवी शोज (TV Shows)
2022ज़िद्दी दिल माने ना
2020क्यूं रिश्तों में कट्टी बत्ती
2019सूफियाना प्यार मेरा
2018कर्ण संगिनी
2016वारिस
2016बॉक्स क्रिकेट लीग
2015सूर्यपुत्र कर्ण
2012फियर फाइल्स: डर की सच्ची तस्वीर
2012हम ने ली है-शपथ
2010ये इश्क हाय
2010बेहेनिन
2009भाग्यविधाता
2008गृहस्थी
2007क्या दिल में है
2007विरुध
2006ममता
2005सात फेरे: सलोनी का सफर
2005सिंदूर तेरे नाम का
2004ज़मीन से आसमान तक
2003कयामाती
2003विकराल और क्रांति
2002कसौटी जिंदगी की
2002कृष्ण अर्जुन
2001कुसूम
Siddhaanth Vir Surryavanshi TV Shows

सिद्धांत वीर सूर्यवंशी की पहली फिल्म | Siddhaanth Vir Surriyavanshi First Movie

सिद्धांत वीर सूर्यवंशी की पहली फिल्म साल 2009 में “Kisses Love Phillum Dost-Truth Or Dare” से बॉलीवुड में डैब्यू किया था |

सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का सोशल मीडिया अकाउंट्स | Siddhaanth Vir Surriyavanshi Social Media Accounts

InstagramClick Here
TwitterClick Here
FacebookClick Here
WikipediaClick Here

सिद्धांत वीर सूर्यवंशी की मृत्यु | Siddhaanth Vir Surriyavanshi Death

सिद्धांत वीर सूर्यवंशी महज 46 साल की उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया, वे अपना 47वां जन्मदिन 15 दिसम्बर को सेलिब्रेट करने वाले थे | 11 नवंबर 2022 को जिम में वर्कआउट के दौरान दिल का दौरा पड़ने के कारण सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का निधन हो गया |

सुबह से ही उन्हे बेचैनी सी महसूस हो रही थी इसके बावजूद वह जिम में वर्कआउट करने के लिए चले गए, उसी दौरान उन्हें दिल का दौरा आ गया, फौरन उन्हे अस्पताल ले जाया गया | डॉक्टरों की टीम ने लगभग 40 से 45 मिनट तक इलाज किया, लेकिन उन्हे बचाने में विफल रहे और मृत घोषित कर दिया |

सिद्धांत वीर सूर्यवंशी के तथ्य एवं सामान्य ज्ञान | Siddhaanth Vir Surriyavanshi Facts And Trivia

  • खाली समय में उन्हे क्रिकेट खेलना बहुत पसंद करते थे |
  • वह अपने फिटनेस का भी बहुत ख्याल रखते थे, नियमित रूप से जिम में वर्कआउट करते थे |
  • साल 2007 में, उन्होंने अपने अन्य अभिनेताओं के साथ टीवी धारावाहिक विरुद्ध के लिए सर्वश्रेष्ट इंडियन टेली अवॉर्ड हासिल किया था |
  • वह एक पशु प्रेमी थे और उनके पास दो पालतू कुत्ते थे | वह हमेशा अपने सोशल मीडिया अकॉउन्टस पर जानवरों की फोटो साझा किया करते थे |
  • साल 2016 में, उन्होंने अपने अंकशास्त्री के सुझाव पर अपना नाम आनंद सूर्यवंशी से बदलकर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी कर लिया था |
  • सिद्धांत वीर सूर्यवंशी ने अपनी बेटी के नाम ‘डिज़ा’ का टैटू बाएं हाथ पर गुदवाया था |
  • सिद्धांत वीर सूर्यवंशी को अक्सर पार्टियों और इवेंट्स में शराब पीते हुए देखा जाता था |

यह भी पढ़ें :

परागवाल का जीवन परिचय

ऋषि सुनक का जीवन परिचय

अक्षरा रची का जीवन परिचय

ट्विटर के नए सीईओ श्रीराम कृष्णन का जीवन परिचय

अर्शदीप सिंह (क्रिकेटर) का जीवन परिचय

FAQ

Q: सिद्धांत वीर सूर्यवंशी कौन थे ?

Ans: भारतिए टीवी ऐक्टर 

Q: सिद्धांत वीर सूर्यवंशी की पहली पत्नी का नाम क्या है ?

Ans: इरा सूर्यवंशी 

Q: सिद्धांत वीर सूर्यवंशी की मौत कैसे हुई ?

Ans: हार्ट अटैक के कारण 

Q: सिद्धांत वीर सूर्यवंशी की मौत कब हुई ?

Ans: 11 नवंबर 2022 को 

Q: सिद्धांत वीर सूर्यवंशी की पहली मूवी का नाम क्या था ?

Ans: Kisses Love Phillum Dost-Truth Or Dare

Q: सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का पहले क्या नाम था ?

Ans: आनंद सूर्यवंशी

Leave a Comment