अक्षता मूर्ति की जीवन परिचय | Akshata Murthy Biography in Hindi : Wiki [Husband, Age, Net worth]

अक्षता मूर्ति की जीवन परिचय [ पति, नेट वर्थ, जीवनी, जन्म, परिवार, बच्चे, पिता, शिक्षा, माता,,जाति, नागरिकता, पेशा, उम्र, धर्म ] [Husband, Net Worth, Biography, Date of Birth, Family, Children,Father, Mother, Caste, Nationality, Profession, Age, Religion ]

इन दिनों काफी चर्चा में है Google पे ट्रेंड कर रहा है जब से ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इस्तीफा दिया है | तभी से सियासी माहौल में खलबली सी मैच गई के क्या अगला पीएम ऋषि सुनक हो सकते हैं | ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति हैं जो भारतिए बिजनेसमैन एन आर नारायण मूर्ति की बेटी हैं |

जिनके बारे में जानने के लिए लोग काफी उत्सुक हैं, इंटरनेट पे ट्रेंडिंग टॉपिक है, इसलिए आज में भी ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति की जीवन परिचय देने जा रहा हूँ |

Akshata Murthy Biography

अक्षता मूर्ति की जीवन परिचय | Akshata Murthy Biography in Hindi

नाम (Name)अक्षता मूर्ति
जन्मतिथि (Date of Birth)साल 1980
आयु (Age)42 वर्ष
लंबाई (Height)5.4
जन्म स्थान (Birth Place)हुबली (कर्नाटक)
पति का नाम (Husband Name)ऋषि सुनक
पिता का नाम (Father Name)एन आर नारायण मूर्ति
माता का नाम (Mother Name)सुधा मूर्ति
नागरिकता (Nationality)भारतीय, ब्रिटिश
पेशा (Profession)बिजनेस वुमेन
प्रसिद्ध (Famous)इन्फोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी
कॉलेज (College)क्लेरमाउंट मेकिना कॉलेज
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)विवाहित
शादी की दिनांक (Marriage Date)30 अगस्त 2009
बच्चे (Children)2 बच्चे, कृष्णा सुनक एव अनुष्का सुनक
कुल मूल्य (Net Worth)लगभग 3 हजार करोड़ रुपये

अक्षता मूर्ति की प्रारंभिक जीवन एवं जन्म | Akshata Murthy Early Life, Birth

अक्षता मूर्ति की जन्म साल 1980 में कर्नाटक के हुबली में हुआ था जो एक ब्राह्मण परिवार से तालुक रखती हैं | अक्षता मूर्ति इन्फोसिस के संस्थापक एन आर नारायण मूर्ति की बेटी हैं | उनके पिता भारत के जाने माने अरबपति बिजनेसमैन हैं, इन्फोसिस एक विश्वपरसिद्ध कंपनी है |

अक्षता मूर्ति की माँ सुधा मूर्ति टाटा मोटर्स में पहली महिला इंजीनियर थीं | अक्षता मूर्ति की एक भाई हैं जिसका नाम रोहन नारायण मूर्ति है | रोहन मूर्ति ने हवार्ड यूनिवर्सिटी और कॉर्नल यूनिवर्सिटी से अपनी शिक्षा हासिल की है | 

अक्षता मूर्ति की शिक्षा | Akshata Murthy Education

अक्षता मूर्ति बचपन से ही पढ़ने में काफी होशियार थीं उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बंगलोरे के बाल्डविन गर्ल्स हाईस्कूल से प्राप्त की हैं | उसके बाद उन्होंने आगे की शिक्षा कैलिफोर्निया के क्लेयरमॉन्ट मैककेना कॉलेज, फैशन इंस्टिट्यूट ऑफ डिजाइन एण्ड मर्चेंडाइजिंग एवं स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बीजनेस्स से शिक्षा प्राप्त की |

अक्षता मूर्ति के ऐम बी ए करने के दौनन ही ऋषि सुनक से मुलाकात हुई थी और वही से उन दोनों की प्रेम कहानी की शुरुआत हुई थी |अक्षता मूर्ति अपनी शिक्षा जैसे ही पूरी की उसके बाद ही वो अपने पिता के साथ बिजनेस ज्वाइन कर लिया |

अक्षता मूर्ति की शादी कब हुई, पति | Akshata Murthy Marriage Life, Husband

अक्षता मूर्ति की शादी ऋषि सुनक के साथ 30 अगस्त 2009 बैंगलोर में हुई थी जो के बहुत ही साधारण तरीके से हुई थी जिसमे अज़ीम प्रेमजी, अनिल कुंबले, कप्तान जिआर गोपीनाथ, किरण मजूमदार-शॉ, सैय्यद किरमानी सहित नामचीन हस्ती शामिल हुए थे |

Akshata Murthy Marriage

आपको बता दूँ के ऋषि सुनकर भारतिए मूल के ही है लेकिन ब्रिटेन की राजनीति में उन्होंने अपनी एक अलग ही मुकाम बनाई है | ऋषि सुनक ब्रिटेन के इतिहास में पहले ऐसे भारतीय व्यक्ति होंगे जो वहाँ के प्रधानमंत्री पद के मुख्य दावेदार हैं | 

अक्षता मूर्ति का परिवार | Akshata Murthy Family

अक्षता मूर्ति के परिवार में पति एवं दो बेटियाँ और सास ससुर, माता पिता हैं | उनके बेटियों का नाम अनुष्का एवं कृष्ण है | उनकी दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है | अक्षिता मूर्ति फिलहाल अपने पति ऋषि सुनक के साथ ही ब्रिटेन में ही रह रही है और वहीं अपना काम को भी देख रही हैं |

Akshata Murthy Family – Image Credit by Google

अक्षता मूर्ति की कुल संपत्ति | Akshata Murthy Net Worth

अक्षता मूर्ति की कुल संपत्ति के बारे में बात करें तो लगभग 3 हजार करोड़ रुपये की है वे ब्रिटेन के सबसे धनी महिलाओं में से आती हैं |अक्षता मूर्ति एक वेंचर्स केपिलिस्ट हैं जिनका बिजनेस कई देशों में है |

आप जानकार हैरान हो जाएंगे के अक्षता मूर्ति के पास ब्रिटेन के राजपरिवार से भी अत्यधिक संपत्ति है |अक्षता मूर्ति के पिता भी एक बिजनेस मैन हैं पिता की कंपनी इन्फोसिस मे भी उनकी हिस्सेदारी है |

अक्षता मूर्ति के विवाद | Akshata Murthy Controversy

अक्षता मूर्ति विवादों में कभी भी नहीं रही हैं लेकिन अब उनके बारे इंटरनेट पे सबसे ज्यादा सर्च हो रहा है |जब से उनके पति ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने की खबर आई है, तब से लोगों में अक्षता मूर्ति की पर्सनैलिटी के बारे में जाने की उत्सुकता बढ़ गई है |

अक्षता मूर्ति के पति ऋषि सुनक के बारे में | Akshata Murthy Husband

ऋषि सुनक का नाम हाल ही में ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री के तौर पर काफी चर्चा में है |

ऋषि सुनक का संबंध भारत से भी रहा है क्योंकि उनके माता पिता भारतीय मूल के निवासी थे | फिर वे लोग कुछ समय बाद केन्या में जा कर बस गए इसलिए उनका परिवार वही रहने लगा |

ऋषि सुनक का जन्म 12 मई 1980 को साउथम्पैटन में हुआ था | उनका शुरू से ही राजनीति में रुचि रहा है इसलिए उन्होंने अपनी पढ़ाई खत्म कर के राजनीति में अपना कदम रखा |

ऋषि सुनक ने राजनीति विज्ञान की डिग्री ब्रिटेन के विन्चेस्टर कॉलेज से ली फिर आगे की शिक्षा के लिए ऑक्सफोर्ड चले गए |

ऋषि सुनक की पहली मुलाकात अक्षता मूर्ति से स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एम बी ए करने के दौरान हुई थी और दोनों की दोस्ती हुई |

अक्षता मूर्ति के सोशल मीडिया लिंक | Akshata Murthy Social Media LInk

TwitterClick Here
InstagaramClick Here
LinkedinClick Here

यह भी पढ़ें :-

ऋषि सुनक का जीवन परिचय

जादूगर ओपी शर्मा का जीवन परिचय

FAQ

Q :- अक्षता मूर्ति कौन हैं ?

Ans- अक्षता मूर्ति बिजनेस वुमन हैं और ऋषि सुनक की पत्नी 

Q :- अक्षता मूर्ति की शादी कब हुई थी ?

Ans- अक्षता मूर्ति की शादी 30 अगस्त 2009 को हुई थी |

Q :- अक्षता मूर्ति की कुल संपत्ति कितनी है ?

Ans- अक्षता मूर्ति की कुल संपत्ति 350 मिलियन डॉलर के करीब बताई जाति है |

Q :-अक्षता मूर्ति को सबसे ज्यादा क्या पसंद है ?

Ans- अक्षता मूर्ति को सबसे ज्यादा नए नए जगह घूमना पसंद है |

Q :- अक्षता मूर्ति के कितने बछे हैं ?

Ans- अक्षता मूर्ति के दो बछे है और दोनों बेटियाँ है | कृष्णा सुनक और दूसरी अनुष्का सुनक |

Leave a Comment