शुभमन गिल जीवन परिचय | Shubman Gill Biography in Hindi

शुभमन गिल जीवनी, प्रोफाइल, बायोडाटा, परिवार, गर्लफ्रेंड, आयु, उम्र, करियर, ओडीआई रेकॉर्ड, तेज़ दोहरा शतक, आईपीएल मैच, अन्डर-19 कैप्टन, क्रिकेट, शुभमन गिल न्यूज (Shubman Gill jeevni, Profile, Biodata, Family, Girlfriend, Age, Career, ODI Record, Fastest Double Century, IPL Match, Under-19 Captain, Cricket, Batting, Centuries, Shubman Gill News and Many More)

Shubman Gill Biography in Hindi : शुभमन गिल एक भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हैं जो घरेलू क्रिकेट पंजाब के लिए दायें हाथ के बल्लेबाज़ के रूप में खेला करते हैं |  उन्होंने अन्डर-19 क्रिकेट विश्व कप के वर्ष 2018 में भारत की अन्डर-19 टीम के उपकप्तान रह चुके हैं | वे अन्डर-19 वर्ल्ड कप पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में मात्र 94 गेंदों में नाबाद 102 रन की पारी खेली | शुभमन गिल के आक्रामक खेल को देखते हुए भारत के दर्शकों ने इनको भविष्य के वीरेंद्र सहवाग घोषित कर दिया था | 

शुभमन गिल को वर्ष 2018 के आईपीएल में खेलने का मौका मिला उन्होंने अपने करियर की पहली बड़ी पारी खेली थी | उसके बाद ही भारतीय क्रिकेट टीम में शुभमन गिल को वर्ष 2019 में शामिल किया गया | इन दिनों शुभमन गिल की खूब चर्चा हो रही है क्योंकि शुभमन ने वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं | इससे पहले यह रिकॉर्ड ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक लगाकर किया था | जबकि शुभमन ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ केवल 149 गेंदों में 208 रन की पारी खेली | आज हमलोग इस लेख में शुभमन गिल के जीवन परिचय (Shubman Gill Biography in Hindi) के बारे में विस्तार से जानेंगे इसलिए आपलोग लेख के आखिरी तक बने रहें |

Shubman Gill Biography in Hindi, शुभमन गिल जीवन परिचय
शुभमन गिल जीवन परिचय – Shubman Gill Biography in Hindi

शुभमन गिल जीवन परिचय | Shubman Gill Biography in Hindi (Profile, Bio data, )

Table of Contents

नाम (Name)शुभमन गिल
उपनाम (Nick Name)शुभी
जन्म तिथि (Date of Birth)8 सितमबर 1999
उम्र (Age)22 साल (2022 तक)
जन्म स्थान (Birth Place)फाजिल्का, पंजाब (भारत)
पैतृक आवास (Home Town)चंडीगढ़
राशि (Zodiac Sign)कन्या
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
स्कूल (School)मानव मंगल स्मार्ट स्कूल, मोहाली (पंजाब)
कॉलेज (College)ज्ञात नहीं
शैक्षिक योग्यता (Education Qualification)12वीं कक्षा
धर्म (Religion)हिन्दू (पञ्जाबी)
जाति (Caste)सिख
गर्लफ्रेंड (Girlfriend)
कोच (Coach)रणधीर सिंह मिनहास
शौक (Hobby)
पेशा (Profession)क्रिकेटर
जर्सी नंबर (Jersey Number)#77 (अन्डर-19 )
घरेलू टीम (Domestic Team)पंजाब
लंबाई (Height)5 फिट 10 इंच
वज़न (Weight)65 किग्रा
आँखों का रंग (Eyes Color)काला
बालों का रंग (Hairs Color)काला
संपत्ति (Net Worth)

कौन हैं शुभमन गिल | Who is Shubman Gill

शुबमन गिल एक भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी है जो घरेलू क्रिकेट पंजाब के लिए दायें हाथ के बल्लेबाज़ के रूप में खेला करते हैं | इनका जन्म 8 सितमबर 1999 को पंजाब जिला स्थित फाजिल्का गाँव के एक मध्याम वर्गीय सिख परिवार में हुआ था | फरवरी 2017 में गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय अंडर-19 टीम की जीत का अहम हिस्सा थे | इन्होंने 25 फरवरी वर्ष 2017 को 2016-17 में विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब के लिए अपनी लिस्ट ए क्रिकेट की शुरुआत की थी |

उन्होंने अन्डर-19 क्रिकेट विश्व कप वर्ष 2018 में भारत की अन्डर-19 टीम के उपकप्तान रह चुके हैं | वे अन्डर-19 वर्ल्ड कप पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में मात्र 94 गेंदों में नाबाद 102 रन की पारी खेली | शुभमन गिल के आक्रामक खेल को देखते हुए भारत के दर्शकों ने इनको भविष्य के वीरेंद्र सहवाग घोषित कर दिया था | 

शुभमन गिल प्रारम्भिक जीवन एवं जन्म | Shubhman Gill Early Life and Birth

शुभमन गिल का जन्म 8 सितमबर 1999 को पंजाब जिला स्थित चक खेरे वाला गाँव के एक मध्याम वर्गीय सिख परिवार में हुआ था | शुभमन गिल के पिता का नाम लखविंदर सिंह है जो पेशे से एक किसान हैं | बचपन से ही शुभमन को क्रिकेट खेलने का बहूत शौक था इसलिए उनके पिता जी क्रिकेट खेल के प्रति लगाव को देखते हुए खेत में ही एक क्रिकेट मैदान बनवा डाली | वह जब खेत पर काम करते थे तब शुभमन अपने बल्लेबाजी का अभ्यास किया करते थे | उनके पिताजी ने अपने बेटे को एक सफल क्रिकेटर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी | 

शुभमन के पिता अपने बेटे का विकेट लेने के लिए गाँव के लड़कों को चुनौतियाँ देते थे के जिसने भी विकेट ली उन्हें 100 रुपया इनाम के तौर पर मिलेगा | शुरुआती दौर में शुभमन के पिता ही उनके कोच थे क्योंके उनके गाँव में कोई भी क्रिकेट एकेडमी नहीं था | जब शुभमन थोड़े बड़े हो गए तो उनके पिता अपने पूरे परिवार के साथ मोहाली शिफ्ट होने का फैसला लिया | फिर उनके पिता ने शुभमन का दाखिला मोहाली के क्रिकेट एकेडमी में करवाया था | सबसे महत्वपूर्ण बात थी के शुभमन गिल के पिता का सपना था के उनका बेटा एक सफल अन्तराष्ट्रिय क्रिकेटर बने |

शुभमन गिल का परिवार | Shubman Gill Family

शुभमन गिल का जन्म पंजाब जिला स्थित चक खेरे वाला गाँव के एक मध्याम वर्गीय सिख परिवार में हुआ था | उनके  पिता का नाम लखविंदर सिंह है जो पेशे से एक किसान थे | वैसे शुभमन के पिता तो कभी प्रोफेशनल क्रिकेटर नहीं रहे, लेकिन उन्हें क्रिकेट की समझ काफी अच्छी थी | शुभमन की माँ का नाम कीरत गिल है जो एक गृहणी हैं | शुभमन गिल की एक बड़ी बहन है जिसका नाम शहनील कौर गिल है | शुभमन के दादा का नाम दीदार सिंह गिल है जो अपने टाइम के अच्छे कबड्डी खिलाड़ी के साथ-साथ पहलवानी भी किया करते थे | 

Shubman Gill Family Photo
शुभमन गिल फोटो में अपने परिवार के साथ
पिता का नाम (Father’s Name)लखविंदर सिंह
माता का नाम (Mother’s Name)किरत गिल
बहन का नाम (Sister’s Name)शहनील कौर गिल (बड़ी बहन)
Shubman Gill biography in Hindi
शुभमन गिल अपनी बहन के साथ

शुभमन गिल की शिक्षा | Shubman Gill Education

शुभमन गिल ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा पंजाब के मोहाली स्थित मानव मंगल स्मार्ट स्कूल से पूरी की है | शुभमन केवल 12वीं कक्षा तक ही पढ़ाई कर पाएं क्योंके बचपन से ही उनकी रुचि क्रिकेट खेलने में बहूत ज्यादा था | इसलिए उनके पिता ने शुभमन गिल का दाखिला मोहाली के क्रिकेट एकेडमी में करवा दिया था | जहां पर उन्होंने अपने क्रिकेट की ट्रैनिंग ली और एक अच्छे क्रिकेटर बनके निकले |

शुभमन गिल क्रिकेट करियर की शुरुआत | Shubman Gill Cricket Career Beginning

शुभमन गिल का 11 साल की आयु में पंजाब पुणे अंडर-16 मैच के लिए चयन किया गया जिसमे के उन्होंने पाँच मैच खेलकर 330 रन बनाए थे | फिर उन्हें वर्ष 2014 में विजय मर्चेन्ट ट्रॉफी अन्डर-16 में खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने पंजाब से खेलते हुए 200 से भी ज्यादा रन बनाए | शुभमन गिल ने आयोजित अंतर जिला स्तरये अन्डर-16 पंजाब एमएल मार्कन ट्रॉफी में कुल 351 रन बनाने के अलावा उन्होंने उसी मैच में निर्मल सिंह के साथ 587 रनों की साझेदारी कर के रिकॉर्ड बना दिया |

शुभमन गिल घरेलू क्रिकेट करियर | Shubman Gill Domestic Cricket Career

  • वर्ष 2017 में शुभमन ने विजय हज़ारे ट्रॉफी में पंजाब क्रिकेट टीम के तरफ से खेलने का मौका मिल और साथ में डमेस्टिक करियर का शुरुआत किया |
  • शुभमन गिल का वर्ष 2017 में अन्डर-19 टीम के लिए चयन हुआ और उन्होंने अपना पहला मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेल था, उस मटच में शुभमन को मैन ऑफ द मैच के पुरुस्कार से नवाजा गया था |
  • उन्हें वर्ष 2018 के आईसीसी अन्डर-19 वर्ल्ड कप में टीम का उप कप्तान के तौर पर चयन किया गया और पूरे वर्ल्ड कप में 5 मैच खेलकर 124 के औसतों से टोटल 372 रन बनाए |
  • शुभमन गिल का चयन 2017-18 में रणजी ट्रॉफी के लिए हुआ जिसमे उन्होंने पंजाब के तरफ से मैच खेल था |
  • उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर में 21 मैच खेलते हुए 73.27 के स्ट्राइक रन रेट के साथ 2133 रन बनाए और टी20 में 37 मैच खेलकर टोटल 777 रन बनाए |

शुभमन गिल आईपीएल करियर | Shubman Gill IPL Career

  • वर्ष 2018 में शुभमन गिल ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की जिसमे के उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 1.80 लाख में खरीद कर अपने टीम में शामिल किया, उस सीजन में शुभमन का प्रदर्शन काफी बेहतरीन  रहा था |
  • वर्ष 2020 के आईपीएल में एक बार फिर से शुभमन को कोलकाता नाइट राइडर्स टीम में शामिल किया गया और उन्हें टीम में इस बार ओपनर बल्लेबाज के तौर पर खेलने का मौका मिला था |

शुभमन गिल अन्तराष्ट्रिय क्रिकेट करियर | Shubman Gill International Cricket Career

शुभमन गिल के लगातार अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए चयनकर्ता ने उन्हें वर्ष 2019 में अन्तराष्ट्रिय क्रिकेट टीम में खेलने का मौका दिया जहां उन्होंने अपना पहला एकदिवसीय मैच न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेला | उसी साल शुभमन को दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध टेस्ट मैच खेलने का भी अवसर प्राप्त हुआ, उनके जीवन का पहला टेस्ट मैच था |

शुभमन गिल के अवॉर्ड | Shubman Gill Awards

  • वर्ष 2019 में शुभमन गिल को आईपीएल इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट (IPL Emerging Player of the Tournament) का खिताब मिला था |
  • शुभमन गिल को वर्ष 2018 में अन्डर-19 वर्ल्ड कप (Under-19 World Cup) में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के अवॉर्ड से नवाजा गया था |

शुभमन गिल रिकॉर्ड | Shubman Gill Records

  • शुभमन गिल ने देवधर ट्रॉफी में सबसे कम उम्र में टीम का नेतृत्व करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया |
  • वर्ष 2018-19 के रणजी ट्रॉफी में शुभमन ने 728 रन का उच्चतम स्कोर बनाए |
  • वर्ष 2018 के अन्डर-19 वर्ल्ड कप (Under-19 World Cup) के पूरे टूर्नामेंट में टोटल 372 रन बनाए थे |
  • शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज क्रिकेट ए टीम के विरुद्ध सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाने का रेकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराया था |

शुभमन वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने | Shubman Gill Double Century

शुबमन गिल ने 18 जनवरी 2023 को वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ 149 गेंदों पर 208 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर इतिहास रच दिया | क्रिकेट जगत के महान खिलाड़ी सचिन तेंडुलकर को भी पीछे छोड़ दिया | इस मैच में शुभमन गिल ने वनडे में अपने एक हज़ार रन भी पूरे कर लिए और एक साथ कई रिकॉर्ड तोड़े | शुभमन गिल ने वनडे में सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए | इससे पहले यह रिकॉर्ड ईशान किशन के नाम था जो बांग्लादेश के खिलाफ 24 साल की उम्र में दोहरा शतक लगाकर किया था | अब उसी रिकॉर्ड को शुभमन गिल ने 23 साल की उम्र में यह कारनामा कर दिखाया |

शुभमन गिल वनडे मैच में एक हज़ार रन बनाने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय बल्लेबाज़ भी बन गए हैं | इससे पहले यह रिकॉर्ड शेखर धवन और विराट कोहली के नाम था जिसमें इन दोनों खिलाड़ियों ने 24 पारियों में एक हज़ार वनडे में रन बनाए थे | जबके शुभमन गिल ने केवल 19 वनडे मैचों में ही एक हज़ार बनाकर पूरे कर लिए हैं | वनडे क्रिकेट मैच में सबसे तेज़ एक हज़ार रन बनाने के मामले में शुभमन गिल संयुक्त रूप से दूसरे नंबर  पर हैं |

पाकिस्तान के फखर ज़मान ने एक हज़ार रन केवल 18 वनडे मैचों में ही बना डाले थे, वह इस मामले में अभी सबसे तेज़ हैं | हालांकि अभी भी सबसे कम पारियों में एक हज़ार रन पूरा करने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के फखर जमा के पास ही है | लेकिन भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल ऐसा करने वाले संयुक्त रूप से दूसरे बल्लेबाज़ हैं | अगर केवल भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों की बात की जाए तो शुभमन गिल कम पारी खेलकर एक हज़ार रन बनाने वाले सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ हैं | 

शुभमन गिल का सारा नाम के साथ कनेक्शन (सारा तेंदुलकर, सारा अली खान) | Shubman Gill Connection With Sara

Shubman Gill GF: आए दिन सोशल मीडिया पर आपको शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर के रेलेशनशीप के बारे में सुनने को मिलता होगा के दोनों रेलेशनशीप में है | जब इसी बात को लेकर एक दिन रिपोर्टर ने शुभमन गिल से पूछा के आपके और सारा तेंदुलकर के बीच क्या संबंध है तो इस पर उनका जवाब था के नहीं ऐसी कोई बात नहीं है | फिर उन्होंने आगे बताया के 2020 में कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेल जा रहा था | उस मैच में गिल ने काफी अच्छी फील्डिंग की थी और उनकी फील्डिंग की तारीफ क्रिकेट जगत के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के द्वारा किया गया था |

Shubman Gill girlfriend photo Sara Tendulkar and Sara Ali Khan
शुभमन गिल सारा तेंदुलकर और सारा अली खान

इसके बाद सारा तेंदुलकर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके द्वारा मैच में की गई बेहतरीन फील्डिंग के तस्वीरों को अपने फोटो के साथ सारा तेंदुलकर ने साझा किया था | इसके बाद से ही दोनों के रिलेशनशीप के अफवाह तेजी से सोशल मीडिया पे फैल गया के इन दोनों के बीच कोई संबंध है | फिर बाद में दोनों ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पे अनफॉलो कर दिया |

सारा तेंदुलकर के बाद शुभमन गिल के जीवन में बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान की एंट्री होती है | गिल एक पंजाबी चैट शो ‘दिल दिया गल्ला’ में बतौर गेस्ट के तौर पर बुलाए गए थे | उस शो में होस्ट सोनम के द्वारा सवाल किया गया के बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेस कौन हैं ? इस सवाल के जवाब में गिल ने फौरन बिना हिचकिचाहट के एक्ट्रेस सारा अली खान का नाम ले लेते हैं | सारा के नाम सुनते ही सोनम ने एक और सवाल पूछा, क्या आप सारा को डेट कर रहे हैं ? शुभमन का जवाब था ‘शायद’ सारा दा सारा सच बोल दिया | वैसे भी दोनों को कई बार एक साथ देखा गया है, इससे अंदाजा लगाना काफी होगा के दोनों के बीच क्या चल रहा है |

शुभमन गिल के महत्वपूर्ण तथ्य | Shubman Gill Important Facts

  • शुभमन गिल ने बहुत छोटी उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था |
  • उन्होंने टेलीविजन पर महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण को खेलते हुए देखकर बड़े हुए, जिससे उन्हें एक सफल क्रिकेटर बनने के लिए प्रोत्साहन मिला |
  • शुभमन गिल के पिता लखविंदर सिंह भी क्रिकेटर बनना चाहते थे लेकिन उन्हें कभी मौका नहीं मिल पाया |
  • उनका परिवार फाजिल्का से मोहाली शिफ्ट हो गया क्योंके शुभमन का क्रिकेट के प्रति रुचि ज्यादा थी और पिता का भी इच्छा थी के वह क्रिकेटर ही बने इसलिए उन्होंने पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम के पास एक मकान किराए पर लिया | 
  • महज 11 साल की उम्र में शुभमन को जिला स्तर पर खेलने के लिए अंडर-16 पंजाब क्रिकेट टीम में शामिल किया गया था | उन्होंने अपनी डेब्यू सीरीज में पांच मैच खेलकर सबसे ज्यादा 330 रन बनाए और एक रिकॉर्ड अपने नाम किया |
  • वर्ष 2014 में शुभमन ने अपने पहले विजय मर्चेंट ट्रॉफी अंडर-16 के लिए पंजाब राज्य स्तरीय मैच में 200 से अधिक रन बनाए थे |
  • शुभमन ने अंतर-जिला अंडर-16 पंजाब क्रिकेट टूर्नामेंट एमएल मार्कन ट्रॉफी में 351 रन बनाए और जिला स्तर पर उन्होंने निर्मल सिंह के साथ 587 रनों की ओपनिंग साझेदारी के साथ एक विश्व रिकॉर्ड बनाया था |
  • शुभमन को अपने सफल सत्र वर्ष 2013-2014 में सर्वश्रेष्ठ अंडर-16 क्रिकेटर के लिए बीसीसीआई की तरफ से एमए चिदंबरम ट्रॉफी से सम्मानित किया गया था | 
  • वर्ष 2017 में, गिल ने  दिल्ली में विदर्भ क्रिकेट टीम के खिलाफ लिस्ट ए में डैब्यू किया था |
  • वर्ष 2017 में ही शुभमन गिल को भारत की अंडर -19 क्रिकेट टीम के लिए चुना गया और उन्होंने यूथ वनडे सीरीज़ में इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेला और इस सीरीज में गिल ने 351 रन बनाकर मैन ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम किया था |
  • शुभमन को 2018 के अन्डर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के उप-कप्तान के रूप में चयनित किया गया था | 
  • वर्ष 2018 में, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की नीलामी में 1.8 करोड़ रुपये में खरीदा था |
  • शुभमन गिल थोड़ा अंधविश्वासी है, बल्लेबाजी करते समय वह हमेशा एक लाल रूमाल कमर में रखते है | 

शुभमन गिल सोशल मीडिया एकाउंट्स | Shubman Gill Social Media Accounts

Shubman Gill Social Media Link
InstagramClick Here
TwitterClick Here
FacebookClick Here
WikipediaClick Here

FAQ

Q: क्रिकेटर शुभमन गिल का जन्म कब और कहाँ हुआ ?

Ans- क्रिकेटर शुभमन गिल का जन्म 8 सितमबर 1999 को फाजिल्का पंजाब में हुआ |

Q: शुभमन गिल के पिता क्या करते हैं ?

Ans- शुभमन गिल के पिता किसान हैं |

Q: क्रिकेटर शुभमन गिल का क्या करना पसंद है ?

Ans- क्रिकेटर शुभमन गिल को क्रिकेट खेलना और यात्रा करना काफी पसंद है |

Q: शुभमन गिल ने अभी तक आईपीएल में कितना रन बनाए हैं ?

Ans-शुभमन गिल ने आईपीएल में 450 से अधिक रन बनाए हैं |

Q: शुभमन गिल की वनडे में कितने शतक हैं ?

Ans- एक भी नहीं

Q: शुभमन गिल की गर्लफ्रेंड कौन हैं ?

Ans- पहले सारा तेंदुलकर के साथ नाम जुड़ा और अब सारा अली खान के साथ (अफवाह)

Q: वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय खिलाड़ी कौन हैं ?

Ans- शुभमन गिल 23 साल की उम्र में दोहरा शतक लगाकर रिकॉर्ड कायम किया, इससे पहले यह रिकॉर्ड ईशान किशन के नाम था |

Leave a Comment