Mission Raniganj Review: सच्ची घटना जसवंत सिंह गिल पर आधारित, दमदार रोल में अक्षय कुमार और जाने पहला दिन box office collections

Mission Raniganj Review: टीनू देसाई के निर्दर्शन में बानी फिल्म ‘मिशन रानीगंज-द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू’ सिनेमा घरों में आज रिलीज़ हो चुकी है जो एक सच्ची घटना जसवंत सिंह गिल पर आधारित है | जिसमें अक्षय कुमार, परिणीति चोपड़ा, पवन मल्होत्रा, कुमुद मिश्रा, वरुण बडोला, दिब्येंदु भट्टाचार्य तथा रवि किशन जैसे दिग्गज अभिनेता बखूबी किरदार निभाया है.जानें कैसी है फिल्म |

Mission Raniganj Review

अक्षय कुमार पिछले कुछ समय से किसी न किसी मूवी में मिशन पर जाते नज़र आये हैं या किसी मिशन से जुड़े रहे हैं , अगर उन्हें बॉलीवुड का मिशन किंग कहा जाये तो गलत नहीं होगा | चाहे मूवी मिशन मंगल हो, एयरलिफ्ट, रामसेतु या फिर ‘मिशन रानीगंज-द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू’ बेशक उन्होंने लगातार अनेकों फ्लॉप झेलने के उपरांत ‘ओएमजी 2’ मिशन किंग के लिए अच्छी खबर लेकर लौटी थी |

अब मिशन रानीगंज अक्षय कुमार के लिए एक महत्वपूर्ण मूवी साबित हो सकती है | इस मूवी में भी अक्षय कुमार के सामने एक मिशन है जो एक सच्ची वारदात से सम्बंधित है |

Mission Raniganj के रिलीज़ से पहले किसी स्टारकास्ट को प्रमोशन करते हुए नहीं देखा गया है | मूवी का कंटेंट में दमदार हो तो प्रमोशन करने की ज़्यादा ज़रूरत नहीं होती है | इस मूवी के रिव्यू के जरिये एक ऐसे दिलेर शख्स के बारे में हम आपको बताने जा रहें हैं जिसने खुद की जान की परवाह किये बिना दूसरों के खातिर अकेले 65 व्यक्तियों की जान बचाकर रच दिया इतिहास |

Mission Raniganj की कहानी जान लेते हैं

Mission Raniganj एक सच्ची कहानी माइन इंजीनियर जसवंत सिंह गिल पर आधारित है जिसका किरदार अक्षय कुमार ने बखूबी निभाने का प्रयास किया है | अक्षय कुमार कोयला खदान रानीगंज में काम किया करते हैं | एक दिन कोयला खदान में हादसा हो जाता है जिसमे काम करने वाले मज़दूर फंस जाते हैं |

फिर अक्षय कुमार आगे आते हैं और उनकी पूरी कोशिश रहती है के किसी भी तरह खादान में फसे मज़दूरों को बाहर निकाला जा सके | वह बचाने में सफल भी हो जाते हैं | यह सच्ची घटना वर्ष 1989 की है, इसे फ़िल्मी परदे पे उतारना कोई आसान काम नहीं था |

लेकिन फिरभी फिल्म डायरेक्टर टीनू देसाई ने इस ज़िम्मेदारी को बखूबी पूरी कोशिश रही है | एक हद तक डायरेक्टर ने इस घटना को फ़िल्मी पर्दों के माध्यम से दर्शकों तक पहुँचाने में कामयाब रहें है | लेकिन इस तरह की content में जिस तरह की intensity होनी चाहिए वो थोड़ा मिसिंग देखने को मिलेगा |

मूवी की शुरुआत एकदम फ़िल्मी स्टाइल है, यही बात हो सकता है दर्शकों को खटक सकती है | इस फिल्म का एक डायलॉग है बल्कि इमोशन है जिसे परदे पर देखकर हर किसी का दिल और दिमाग हिल जाएगा.”जो सबसे कम था वो था वक्त और जो सबसे ज्यादा था, वह थी उम्मीदें… और इन सबके बीच थे जयवंत सिह गिल… “

डायरेक्शन Mission Raniganj का

Mission Raniganj के डायरेक्शन में टीनू देसाई ने दर्शकों को थेटर में बाँध के रखने की पूरी कोशिश की है लेकिन स्टार्टिंग में कुछ सीन ज़बरदस्ती के ठूंसे हुए लगते हैं | हालांकि डायरेक्टर साहब ने अक्षय कुमार को लीड रोल में बनाये रखने के चक्कर में और बाकी किरदारों के साथ नाइंसाफी करते दिखें हैं | इस प्रकार यह मिशन अक्षय कुमार का हो जाता है |

इस फिल्म की शूटिंग का बड़ा हिस्सा बहुत हद तक ब्रिटैन में शूट किया गया है इसके बावजूद माहौल को ठीक थक बनाया गया है | बोले तो डायरेक्टर साहब टीनू देसाई ने मिशन एवं उससे जुडी फिल्लिंग्स को परदे पर उतारने में सक्सेस हासिल की है | जबकि लाऊड होने से मूवी को बचा सकते थे, उन्हें वर्ल्ड क्लास रेस्क्यू मिशंस पर बानी वेबसेरीज़ जो ओटीटी पर मौजूद है उस पर सर साडी निगाह दाल लेनी चाहिए थी |

Mission Raniganj में अभिनय पर बात करते हैं

मूवी में अक्षय कुमार की अभिनय को देखकर ख्याल आया के वह अपने पुराने फॉर्म में लौट चुके हैं उन्होंने पूरी तरह से अपने किरदार में बने रहने की कोशिश में दिख रहे हैं | अक्षय कुमार के अलावा इस मूवी में भोजपुरी स्टार रवि किशन ने बहुत ही बेहतरीन काम किया है, मूवी में उन्हें स्क्रीन स्पेस बहुत ही अच्छा मिला है |

Mission Raniganj Review

उन्होंने अपने किरदार और भोजपुरी एक्सेंट जो बहुत ही कमाल का है, कुल मिलाकर बहुत ही अच्छा काम किया है | वहीँ देखें तो, परिणीति चौपड़ा को मूवी में कम स्क्रीन स्पेस मिला है | लेकिन वो स्क्रीन पर अक्षय कुमार के सामने जितनी देर भी दिख पाईं हैं अपने रोल को खरा उतारने में कोई मौका नहीं छोड़ी हैं |

उनका डायलॉग, लुक सब कुछ ज़बरदस्त है | इनके अलावा मूवी में दिब्येंदु भट्टाचार्य, कुमुद मिश्रा, पवन मल्होत्रा, जमील खान और राजेश शर्मा जैसे महान अभिनेता भी अपने-अपने किरदार में देखने को मिलेंगे, जिन्होंने भी सराहनीये योग्य अभिनय किया है |

Mission Raniganj का पहला दिन Box Ofiice Collections

Sacnilk के रिपोर्ट के अनुसार मिशन रानीगंज (Mission Raniganj) के पहले दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शंस (Box Ofiice Collections) केवल ₹3:30 करोड़ की ही कमाई कर पाई है | इसे एक ढीली कमाई के रूप में देखा जा सकता है क्योंके मूवी डायरेक्टर को अंदाज़ा था के ये मूवी एक मोटी कमाई कर सकती है | मगर यह मूवी डायरेक्टर के उम्मीद पर खड़ी ना उतर पाने के कारण शायद लोगों ने जितना एक्सपेक्ट किया था उस हद तक पसंद ना आ पाए जितना के आना चाहिए था |

Mission Raniganj Review ओपिनियन

अगर आप अक्षय कुमार के डायहार्ड फैन हैं तो आप यह मूवी को पसंद कर सकते हैं | अगर आपको रेस्क्यू मिशन बेस्ड मूवी देखना पसंद है तो इसे आप देखने का प्लान बना सकते हैं | अगर आप सॉलिड एंटरटेनमेंट की तलाश में हों तो आपको निराशा का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि यह ‘मिशन रानीगंज-द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू’ है |

यह भी पढ़ें: भारतीय इंद्री व्हिस्की ने पूरी दुनिया के व्हिस्की ब्रांड्स को पछाड़ कर रचा इतिहास, जानें क्या है इसकी खासियत और कीमत 

Leave a Comment