भारतीय इंद्री व्हिस्की ने पूरी दुनिया के व्हिस्की ब्रांड्स को पछाड़ कर रचा इतिहास, जानें क्या है इसकी खासियत और कीमत |

Indri Whisky Price in India: हमें मालूम है शराब सेहत के लिए हार्मफुल होता है | लेकिन जो फिर भी पीना चाहते हैं उनके लिए शराब से जुडी ये खबर इन दिनों झूमने पर मजबूर कर देगी | क्योंकि दुनिया की सबसे शानदार व्हिस्की होने का ख़िताब भारतीय इंद्री व्हिस्की (Indian Indri whisky) ने अपने नाम कर लिया है | भारतीय व्हिस्की के लिए ये अंतराष्ट्रीय खिताब जितना अपने आप में बड़ी बात होती है | अब दुनिया की सबसे बेस्ट व्हिस्की ब्रांड “इंद्री सिंगल मॉल्ट इंडियन व्हिस्की” है |

Whisky of the World प्रतियोगिता द्वारा इस भारतीय व्हिस्की को दुनिया का उच्तम व्हिस्की ब्रांड के अंतर्गत सेलेक्ट किया गया है | इंद्री दिवाली Collector’s Edition 2023 world की सबसे बड़ी Whiskey-tasting competitions में से एक है जिसमें भारतीय इंद्री व्हिस्की ने डबल गोल्ड बेस्ट इन शो का खिताब अपने नाम किया | इस Competition में हर वर्ष पुरे वर्ल्ड से व्हिस्की की 100 से ज़्यादा किस्में पार्टिसिपेट करती है |

भारतीय इंद्री व्हिस्की

भारतीय इंद्री व्हिस्की वर्ल्ड की बेस्ट व्हिस्की बनी

व्हिस्की की क्वालिटी और पॉपुलैरिटी के लिए प्रत्येक वर्ष व्हिस्की ऑफ़ द वर्ल्ड अवार्ड्स को Organised किया जाता है | इस अवार्ड में पार्टिसिपेट करने के लिए वर्ल्ड की बेस्ट व्हिस्की कंपनियां आवेदन करती है | वर्ष 2023 में भारत की इंद्री व्हिस्की ने बेस्ट व्हिस्की ऑफ़ द वर्ल्ड का अवार्ड्स अपने नाम कर लिया है | इस भारतीय व्हिस्की को “डबल गोल्ड” और “बेस्ट इन शो” अवार्ड से नवाज़ा गया है |

इकोनॉमिक टाइम्स के खबर अनुसार, विभिन्न श्रेणियों में अनेक राउंड में कठोर ब्लाइंड टेस्टिंग के बाद व्हिस्कीज़ ऑफ़ द वर्ल्ड पुरस्कार (Whiskies of the World Awards) दिया जाता है | व्हिस्की को सर्वश्रेष्ट घोषित करने के लिए एल्को-बेव उद्योग में कुछ शीर्ष स्वाद निर्माताओं मतलब के टेस्‍ट मेकर्स और प्रभावशाली लोगों के एक पैनल का गठन किया जाता है|

भारतीय इंद्री व्हिस्की

इस Competition में भारतीय पीटेड range की व्हिस्की ने अनेकों इंटरनेशनल ब्रांडों को पछाड़ दिया है, जिसमें के कैनेडियन व्हिस्की, स्कॉच व्हिस्की, अमेरिकी सिंगल माल्ट, बॉर्बन्स, ब्रिटिश सिंगल माल्ट और ऑस्ट्रेलियाई सिंगल माल्ट शामिल है|

भारतीय व्हिस्की के मैन्युफैक्चरर इंद्री ने एक ब्लॉग पोस्ट के द्वारा कहा, “इंद्री ने अपना स्थान दुनियाभर में सर्वोच्च व्हिस्की में बनाया है. इंद्री दिवाली कलेक्टर संस्करण 2023 को वर्ल्ड की प्रतिष्ठित व्हिस्की में बेस्ट इन शो, डबल गोल्ड का पुरस्कार से सम्मान दिया गया है. यह जीत विश्वभर में भारतीय सिंगल माल्ट की गुणवत्ता और बढ़ती पॉपुलैरिटी का प्रमाण है,”

भारतीय इंद्री व्हिस्की

इंद्री ने अधिक प्रकाश डालते हुए दिवाली कलेक्टर संस्करण के निर्माण पे कहा, “इंद्री दिवाली कलेक्टर एडिशन 2023 एक पीटेड भारतीय एकल माल्ट है, जो बना है छह-रॉ जौ से, जो तैयार किए गए भारत में ट्रेडिशनल तांबे के बर्तनों में डिस्टिल्ड होती है. इसे उत्तर भारत की सबट्रॉपिकल ज़ोन (subtropical zone) जलवायु के बीच काफी लंबे समय तक पीएक्स शेरी कास्क में सावधानी से तैयार किया गया है,.स्‍मोक के साथ कैंडिड सूखे फल, सूक्ष्म मसाले, टोस्टेड नट्स, बिटरस्वीट चॉकलेट, ओक जैसे बेशुमार स्वादों के साथ इसका स्‍वाद और सुगंध आपको लुभाती है,”

जानें “इंद्री व्हिस्की” कितने की मिलती है

शराब भारतीय बाज़ारों में अलग-अलग स्टेट में अलग अलग प्राइस पर बिकती है| फ़िलहाल इंद्री व्हिस्की भारत के 19 स्टेट्स और वर्ल्ड के 17 कन्ट्रीज में अवेलेबल है| अगर आप मुंबई में “इंद्री सिंगल मॉल्ट इंडियन व्हिस्की” खरीदते हैं तो 750 ml की बॉटल लगभग 5100 रुपये की मिलेगी, दिल्ली में 3700 रुपये, नोएडा में 3900 रुपये और गोवा में 3100 रुपये के आस-पास मिलेगी |

“इंद्री व्हिस्की” की विशेषता

Piccadily Distilleries हरियाणा के गुरुग्राम में स्थित है जिनके द्वारा बनायीं गई इंद्री व्हिस्की ने वर्ष 2021 में ट्रिपल बैरल मॉल्ट व्हिस्की के साथ शुरुआत हुई थी| तकरीबन ढाई वर्ष पहले ही भारत की इस देसी इंद्री व्हिस्की को लांच किया गया था, बहुत ही काम समय में इंद्री व्हिस्की ने 14 से ज़्यादा अंतराष्ट्रीय अवार्ड सुनिश्चित कर लिया है|

Leave a Comment