खान सर जीवन परिचय बायोग्राफी | Khan Sir Biography in Hindi [Wiki, Real Name, Wife, Marriage, Net Worth]

खान सर पटना जीवन परिचय, जन्म तारीख, जन्म स्थान, आयु, ऑनलाइन क्लासेस, मोबाईल एप, यूटयूब चैनल, राष्ट्रीयता, शिक्षा, परिवार, संपत्ति, धर्म, विवाद, गिरफ़्तारी (Khan Sir Patna Biography in Hindi, Date of Birth, Birth Place, Age, Online Classes, Mobile App, Youtube Channel, Nationality, Education, Family, Income, Religion, RRB-NTPC Controversy, Arrest, Khan GS Research Center, Khan Sir Official)

खान सर पटना जीवन परिचय बायोग्राफी : बिहार के बहूत ही प्रचलित शिक्षक के रूप में खान सर जाने जानते हैं| खान सर का एक यूट्यूब चैनल है जिसके माध्यम से वो केवल बिहार के बच्चों को ही नहीं बलके पूरे भारत के बच्चों को शिक्षा प्रदान कराते हैं | उनके यूट्यूब चैनल का नाम Khan GS Research Center है जिस पर अनलाइन क्लास देते हैं |

खान सर इसके अलावा पटना स्थित कोचिंग में ऑफलाइन क्लास भी लेते हैं | उनका खान सर ऑफिशियल (Khan Sir Official) नाम से एक ऐप्लीकेशन भी है | खान सर आज के युवा छात्रों में इतना प्रसिद्ध होने की वजह उनके पढ़ाने की शैली है जो छात्रों को समझने में काफी आसानी होती है | अपने इसी पढ़ाने की शैली के कारण पूरे भारत में वो प्रसिद्ध हो गए और उनका यूट्यूब चैनल सबसे तेज़ ग्रो करने वाला चैनल बन गया जिसमे मिलियन में सब्सक्राइबर्स हैं |

Khan Sir's Biography in Hindi, Khan Sir Patna Jiwan Parichay
Khan Sir Biography in Hindi

तो चलिए हम आपको खान सर के जीवन (Khan Sir Patna Biography)से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी इस लेख के मध्यम से देने की कोशिश करूंगा इसलिए आपलोग इस आर्टिकल में अंत तक हमारे साथ बने रहें |

खान सर पटना जीवन परिचय | Khan Sir Patna Biography

खान सर का वास्तविक नाम फैजल खान (Faizal Khan) है | उनका जन्म दिसम्बर 1993 में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था | वर्तमान में खान सर का निवास स्थान बिहार की राजधानी पटना में है | इनके पिता एक सेना अधिकारी के रूप में कार्यरत थे जो अब रिटायर हो चुके हैं, माता हाउस वाइफ हैं | खान सर से एक बड़े भाई हैं जो भारतिये सेना में कमांडो के रूप में देश की सेवा में कार्यरत हैं |

खान सर बचपन से ही पढ़ने में काफी होशियार विद्यार्थी रहे हैं, उन्होंने सभी विषयों को अच्छे से मन लगाकर अध्ययन किया है | खान सर बचपन से ही भारतीय सेना में जाना चाहते थे, जैसे के उनका ये सपना था | खान सर ने एनडीए (NDA) की परीक्षा तो पास कर लिया था परंतु बचपन से ही उनके हाँथ की हड्डी टेढ़ी होने के कारण भारतीय सेना में चयन नहीं हो पाया था | इसके बाद ही उन्होंने बच्चों को ट्यूशन देने का मन बनाया, पहले वो ऑफलाइन कोचिंग में पढ़ाना शुरू किया |

खान सर की कोचिंग क्लास अटेन्ड करने के लिए एक बार में लगभग 2000 से भी ज्यादा विद्यार्थी आते है | इसके बाद खान सर ने अपना एक यूट्यूब चैनल शुरू किया, उनके पढ़ने की शैली इतनी अनोखी थी के बच्चे बड़े तेजी से उनसे आकर्षित हुए | आज के दिनों में एजुकेशन केटेगरी में सबसे बडा यूट्यूब चैनल खान सर का ही है | इसके अलावा उन्होंने खान सर ऑफिशियल (Khan Sir Official) ऐप्लीकेशन पर सरकारी नौकरी के लिए गरीब बच्चों को शिक्षा देते हैं | खान सर प्रतियोगिता परीक्षा की तैययरी करने वाले छात्रों के लिए अलग-अलग विषयों पर किताब भी लिखी है |

पूरा नाम (Real Name)फैज़ल खान
उपनाम (Surname)खान सर
जन्म तिथि (Date of Birth)दिसंबर 1993
उम्र (Age)28 साल
हाइट (Height)5 फीट 5 इंच
वजन (Weight)62 किलोग्राम
आँखों का रंग (Eyes Color)काला
बालों का रंग (Hairs Color)काला
जन्म स्थान (Birth Place)गोरखपुर (उत्तर प्रदेश)
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
धर्म (Religion)इस्लाम (मुस्लिम)
प्रोफेशन (Profession)शिक्षक (अध्यापक)
कॉलेज (College)इलाहाबाद यूनिवर्सिटी
उच्च शिक्षा (Higher Education)बीएससी (B.SC) और एमएससी(M.SC)
प्रसिद्धि (Popularity)यूट्यूब चैनल: Khan GS Research Center
निवास स्थान (Dwelling place)पटना (बिहार)

खान सर कौन है ? | Who is Khan Sir

खान सर भारत में सबसे लोकप्रिय शिक्षक में से एक हैं | खान सर का वास्तविक नाम (Real Name) फैजल खान (Faizal Khan) है | उनके यूट्यूब चैनल का नाम Khan GS Research Center है जिस पर अनलाइन क्लास देते हैं | खान सर शिक्षा के छेत्र में सबसे तेजी से ग्रो करने और ज्यादा देखे जाने वाला यूट्यूब चैनल बन चुका है | वर्तमान समय में खान सर के यूट्यूब चैनल पर 15 मिलियन से अधिक सब्स्क्राइबर हैं | बस इतना ही नहीं उन्होंने अपने ऑफिसियल एप्लिकेसन के माध्यम से बहुत ही कम पैसों में बच्चों को सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी में मदद करते हैं | खान सर बिहार के पटना में कोचिंग संस्थान में बच्चों को ऑफलाइन कोचिंग भी देते हैं जहां भारी संख्या में स्टूडेंट पढ़ने आते हैं | जिस वजह से वो हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं |

खान सर क्यों प्रसिद्ध हैं | Why is Khan Sir Famous

खान सर एक शिक्षक हैं जिनका कोचिंग सेंटर बिहार की राजधानी पटना में है | कोरोना महामारी (Covid-19) के दौरान लगे लॉकडाउन में उन्होंने खान जीएस रिसर्च सेंटर (Khan GS Research Centre) के नाम से एक यू-ट्यूब चैनल शुरु किया था जिसे बहुत कम समय में ही लगभग 18.7 मिलियन फॉलोअर्स ने सब्सक्राइब किया और खान सर देखते ही देखते भारत के एक लोकप्रिय शिक्षक के रुप में उभरे | 

वे GS और Current Affairs के टॉपिक्स को अनोखे ढ़ंग और बोलचाल की भाषा में समझाते हैं कि लोग उनके एक ही वीडियो को कई बार देखना पसंद करते हैं | खान सर के प्रसिद्धी के साथ साथ विवाद भी जुड़ा हुआ है. इनका असली नाम क्या है इस बात को लेकर भी काफी विवाद हुआ था |

खान सर के प्रारंभिक जीवन और शिक्षा | Khan Sir Early Life and Education

खान सर का वास्तविक नाम फैजल खान (Faizal Khan) है | उनका जन्म दिसम्बर 1993 में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था | वर्तमान में खान सर का निवास स्थान बिहार की राजधानी पटना में है | इनके पिता एक सेना अधिकारी के रूप में कार्यरत थे जो अब रिटायर हो चुके हैं, माता हाउस वाइफ हैं | उनके बड़े भाई भारतीय सेना में कमांडो हैं |

खान सर बचपन से ही पढ़ने में काफी होशियार विद्यार्थी रहे हैं, उन्होंने सभी विषयों को अच्छे से मन लगाकर अध्ययन किया है | खान सर ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से उच्च शिक्षा प्राप्त की है | खान सर ने केमिस्ट्री, इकोनॉमिक्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। इसके अलावा भूगोल से पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री भी प्राप्त की है। उनके पास एक B.Sc और दो B.A की डिग्री है इसके अलावा एक M.A की डिग्री भी है।

खान सर सोशल मीडिया पलतेफॉर्म्स | Khan Sir Social Media Platforms

  • खान सर अपने यूट्यूब चैनल के जरिए से बच्चों को शिक्षा देते हैं, उनके यूट्यूब चैनल का नाम Khan GS Research Center है | खान सर के यूट्यूब चैनल पर लगभग 18.7 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं |
  • खान सर का इंस्टाग्राम प्रोफाइल आइडी (Instagram ID) khansirpatna_ के नाम से है | इसके माध्यम से भी खान सर कोचिंग क्लासेस देते हैं | इंस्टाग्राम पर खान सर के 162 k फॉलोवर्स हैं |
  • खान सर का अकाउंट फेस्बूक प्लेटफ़ॉर्म पर भी है और इसके माध्यम से भी बच्चों को क्लासेस देते हैं |
Social Media AccountsLink
YoutubeClick Here
Khan Sir Education Mobile AppClick Here
FacebookClick Here
InstagramClick Here

खान सर एजुकेशन मोबाईल ऐप | Khan Sir Education Mobile App

खान सर के एजुकेशन मोबाईल ऐप का नाम Khan Sir Official है | इस मोबाईल ऐप के माध्यम से गरीब विद्यार्थी पढ़ाई का लाभ उठाते हैं | इस एजुकेशन ऐप को इंस्टॉल करने के लिए अपने मोबाईल फोन के गूगल प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड कर सकते है और लाभ उठायें |

खान सर की पत्नी/गर्लफ्रेंड | Khan Sir Wife/Girlfriend

खान सर की कोई गर्लफ्रेंड नहीं है सोशल जानकारी के अनुसार, उन्होंने पहले ही सगाई कर ली है और वे दोनों अप्रैल 2020 में ही शादी करने वाले थे परंतु कोरोनावाइरस (Covid-19) के कारण शादी को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया है | उनकी होने वाली पत्नी पेशे से एक डॉक्टर हैं और बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में पढ़ती हैं |

खान सर का परिवार | Khan Sir Family

खान सर के परिवार में माता-पिता और उनके एक बड़े भाई हैं | खान सर के पिता एक सेना अधिकारी के रूप में कार्यरत थे जो अब रिटायर हो चुके हैं, माता हाउस वाइफ हैं | खान सर से एक बड़े भाई हैं जो भारतिये सेना में कमांडो के रूप में देश की सेवा में कार्यरत हैं |

पितारिटायर नौसेना अधिकारी
मातागृहणी
भाई नामफैज़ (आर्मी ऑफिसर)

खान सर RRB-NTPC विवाद | Khan Sir RRB-NTPC Controversy

खान सर ने आर एमबी एनटीपीसी सीबीटी-1 (RRB-NTPC CBT-1) परीक्षा परिणाम के विश्लेषण का एक यूट्यूब पे विडिओ अपलोड किया जो छात्रों के बीच काफी वाइरल हुआ | उस विडिओ में खान सर हक की लड़ाई के लिए आंदोलन करने के बारे में बात कर रहे थे, जो के देखा जाए तो कुछ गलत नहीं था | लेकिन छात्रों ने जो हिंसात्मक कार्यवाही की वो गलत था जिसका जिम्मेदार खान सर को ठहराया जा रहा था | इसी बात को लेकर पटना पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज किया था | खान सर ने इस बात से इंकार करते हुए कहा है कि अगर ऐसा है तो पुलिस गिरफ्तार कर ले |

खान सर का नेटवर्थ और व्यवसाय | Khan Sir Net Worth and Business

खान सर ने शिक्षा के छेत्र में बहुत नाम कमाया है और उन्होंने इसी को अपना व्यवसाय के रूप में लिया है | खान सर के आय का साधन ऑफलाइन कोचिंग, मोबाईल एप्प और यूट्यूब चैनल है, इनके बहुत काम समय में प्रसिद्ध होने कारण यूट्यूब ही है | खान सर का मासिक आय लगभग 1-5 लाख रूपये है | खान सर का नेट वर्थ लगभग 2 करोड़ रूपीए है |

FAQ

Q : खान सर का रियल नाम क्या है ?

Ans- फैजल खान (Faizal Khan)

Q : खान सर का जन्म कब और कहाँ हुआ था ?

Ans- दिसम्बर 1993 को गोरखपुर में हुआ था 

Q : खान सर हिन्दू है या मुस्लिम हैं?

Ans- मुस्लिम 

Q : खान सर क्या पढ़ाते हैं ?

Ans- GS और Current Affairs के टॉपिक्स को पढ़ते हैं |

Q : खान सर की कमाई कितनी है ?

Ans- लगभग 1-5 लाख प्रति महिना 

Q : खान सर की पत्नी कौन है ?

Ans- खान सर की पत्नी पेशे से डॉक्टर हैं |

Q : खान सर के यूट्यूब चैनल का क्या नाम है?

Ans- Khan GS Research Center

Q : खान सर के एजुकेशन मोबाईल एप्प कौन सा है?

Ans- Khan Sir Official

Q : खान सर क्यों प्रसिद्ध हैं ?

Ans- खान सर के पढ़ाने के अनोखे ढंग और बोलचाल की भाषा में समझाने के तरीके की वजह से प्रसिद्ध हैं |

Leave a Comment