ऋषि सुनक का जीवन परिचय 2023 | Rishi Sunak Biography Hindi 2022 [Net worth, Political Career, Caste, Wife]

ऋषि सुनक का जीवन परिचय (ऋषि सुनक कौन हैं, जीवनी, राजनीतिक करिअर, ब्रिटेन के पीएम, निक नेम, शिक्षा, परिवार, पत्नी, माता पिता, नेट वर्थ, नागरिकता, जन्म तिथि, उम्र, जाती) Rishi Sunak Biography Hindi (Biography, Political Career, Britain PM,  Nick Name, Education, family, Wife, Mother, Father, Net Worth, Nationality, Birth Place, Age, Caste, profession, Political Parties)

इन दिनों ब्रिटेन की राजनीति का माहौल काफी गरम चल रहा है इसलिए इस पे चर्चा करना बनता है | आज से कुछ दिनों पहले तक बोरिस जॉनसन पीऐम पद पे कार्यरत थे, जब से उनके इस्तीफा देने के खबर आई है, जैसे के  राजनीति मे भूचाल आ गया हो | अब सबके मन मे एक ही प्रश्न उठ रहा है “अगला कौन” वही एक रिपोर्ट के अनुसार अनुमान लगाया जा रहा के बोरिस जॉनसन के कार्यकाल मे वित्त मंत्री ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद के मुख्य दावेदार मे से एक हो सकते है| 

ऋषि सुनक का जीवन परिचय – Image Credit Google

आपलोगों के मन सवाल उठ रहा होगा के “ऋषि सुनक है कौन” वे भारतीय मूल के निवासी हैं, इस नाते सभी भारतीय का सीना गर्व से ऊंचा होना स्वाभाविक है | ऋषि सुनक ब्रिटेन के राजनीतिक छेत्र मे बहुत ही लोकप्रिय नेताओ मे से एक है, उन्हे एक काबिल राजनेता के तौर पर वहाँ की जनता देखती है | क्या आपलोग इनके बारे मे जानते है के वह कहाँ के रहने वाले है, उनके परिवार मे कौन कौन हैं और उनके जीवन के बारे मे इत्तेयदि.. | इन सभी चीजों की जानकारी इस लेख मे देने जा रहा हूँ जो के आपको भी जानना जरूरी है |

ऋषि सुनक का जीवन परिचय | Rishi Sunak Biography In Hindi

नाम (Name)ऋषि सुनक
उपनाम (Nick Name)“डेल्स के महाराजा”
जन्म (Date Of Birth)12 मई 1980
जन्म स्थान (Birth Place)इंग्लैंड
पेशा (Occupation)पालिटिशन, बिजनेसमैन
नेट वर्थ (Net Worth)3.1 बिलियन पॉण्ड के करीब
पार्टी (Political Party)कंजर्वेटिव पार्टी
उम्र (Age)42
पत्नी (Wife)अक्षता मूर्ति
पिता (Father)यशवीर सुनक
माता (Mother)उषा सुनक
भाई (Brother)संजय सुनक
बहन (Sister)राखी सुनक
बच्चे (Childrens)अनुष्का सुनक, कृष्णा सुनक
नागरिकता (Nationality)ब्रिटिश
धर्म (Religion)हिन्दू
जाती (Caste)ब्राह्मण
राशि (Zodiac)वृषभ
कद (Height)5.7”
आँखों का रंग (Eyes Color)काला
शौक (Hobbies)फिट रहना, फुटबॉल और क्रिकेट खेलना
शादी की तिथि (Marriage’s Date)अगस्त 2009
स्कूल (School)विनचेस्टर कॉलेज
कॉलेज (College)ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय, स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय
Rishi Sunak Biography in Hindi

ऋषि सुनक कौन है और शुरुआती जीवन | Who is Rishi Sunak and Early Life

ऋषि सुनक इंग्लैंड मे कंजरवेटिव पार्टी के राजनेता एवं वायापरी है| इन दिनों उनके परचलित का मुख्य कारण इंग्लैंड के परधानमंत्री पद के लिए दावेदार होना है| ऋषि सुनक का जन्म ब्रिटेन के साउथेम्प्टन मे 12 मई 1980 को एक ब्राहमण परिवार मे हुआ था | इनके पिता का नाम यशवीर सुनक एक जेनरल चिकित्सकऔर मत का नाम उषा सुनक है जो फार्मेसिस्ट थीं | 

वो अपने परिवार मे सबसे बड़े थे भाई-बहनों मे , ऋषि सुनक के भाई संजय एक वैज्ञानिक हैं और उनकी बहन राखी विदेश राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय मे शांति निर्माण और संयुक्त राष्ट्र के लिए काम करती हैं |

ऋषि सुनक के पिता यशवंत सुनक उनका जनम केन्या मे हुआ था, और उनकी माँ का जनम तंजानिया में हालांकि उनके दादा-दादी भारतीय थे इसलिए वो अपने आपको भारतीय मानते हैं |

ऋषि सुनक की शिक्षा | Rishi Sunak Education

ऋषि सुनक बचपन से ही पढ़ने मे काफी अछे थे, उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा विन्चेस्टर कॉलेज से की जो के एक बोर्डिंग स्कूल है | वह उस स्कूल के हेड संपादक रह चुके है | उहोने आगे की पढ़ाई ऑक्सफोर्ड के लिंकन कॉलेज से राजनीति और अर्थशास्त्र का अध्ययन किया ,और साथ ही साथ कंजर्वेटिव कैम्पेन मुख्यालय मे इंटर्नशिप भी की |

साल 2006 मे उन्होंने स्टैनफोर्ड विश्वविधालय से एमबीए की डिग्री प्राप्त किया | इसके बाद उन्होंने वायापर के छेत्र मे भी काफी तेजी से काम किया और खुद को ब्रिटेन के कंजरवेटिव पार्टी के चर्चित चेहरे के रूप मे उभर के सामने आए |

ऋषि सुनक बिजनेस करीयर | Rishi Sunak Business Career

ऋषि सुनक अपने जीवन की पहली नौकरी 2001 में कैलिफोर्निया स्थित गोल्डमैन सैक्स नामक अमेरिकी निवेश बैंक में किया था | उन्होंने इसमे एक विश्लेषक के रूप मे कार्यरत थे इसके बाद साल 2004 में उन्होंने हेज फंड मैनेजमेंट फर्म द चिल्ड्रन इनवेस्टमेंट फंड मैनेजमेंट में भी काम किया था | साल 2009 में उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी |

ऋषि सुनक ने नौकरी छोड़ने के बाद करीब एक साल से भी काम समय के अंतराल मे अक्टूबर 2010 को 536 मिलियन डॉलर के शुरुआती निवेश से फर्म की शुरुआत की जिसका नाम रखा थेलेम पार्टनर्स | साल 2013 में उनको और उनकी पत्नी को उनके ससुर भारतीय व्यवसायी एन आर नारायण मूर्ति के निवेश फर्म “कैटामारन वेंचर्स यूके लिमिटेड” के निदेशक के रूप मे कार्यरत किया गया था | कुछ ही सालों बाद उन्होंने 30 अप्रैल 2015 को फर्म से इस्तीफा दे दिया था लेकिन उनकी पत्नी अभी भी संगठन में निदेशक के रूप मे कार्यरत हैं |

ऋषि सुनक की शादी, पत्नी अक्षता मूर्ति  | Rishi Sunak Marriage, wife Akshta Murti

ऋषि सुनक की पहली मुलाकात अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी मे ऐमबीए कोर्स करने के दौरान ही हुई थी जिसके बाद उन्होंने अगस्त 2009 मे बैंगलोर मे शादी कर ली | उनकी दो बेटियाँ भी है |

ऋषि सुनक का जीवन परिचय – Image Credit Google

आपलोगों को बता दूँ के उनकी पत्नी भारतीय अरबपति एनआर नारायण मूर्ति की बेटी है और कटमरैन वेंचर्स में निदेशक के रूप मे कार्यरत हैं | उनकी पत्नी अपना खुद का फैशन लेबल चलती हैं और ब्रिटेन की धनी महिलाओं मे से एक हैं | ऋषि सुनक और उनकी पत्नी नॉर्थ यॉर्कशायर के नॉर्थहेलर्टन के करीब किर्बी सिगस्टन गाँव में रहते हैं, और साथ में दोनों बेटियाँ भी रहती हैं |

ऋषि सुनक की संपत्ति एवं कमाई | Rishi Sunak Net Worth

ऋषि सुनक आज की तारीख में इंग्लैंड के सबसे आमिर लोगों में से आते हैं उन्होंने केवल पैसा ही नहीं कमाया इज्जत भी कमाया और लोगों के बीच एक अपनी पहचान भी बनाई | ऋषि सुनक की संपत्ति वर्तमान समय में 3,1 अरब पाउन्ड के करीब बताई जा रही है | भारतीय रूपियों में करीब 300 करोड़ के बराबर होती है | 

ऋषि सुनक के परिवार के बारे में बात करें तो बहुत ही साधारण परिवार था इनके पिता एक चिकित्सक थे और माँ केमिस्ट की दुकान चलाती थी | ऋषि सुनक ने कुछ सालों तक अपने व्यापार पर काम किया और एक बड़े स्तर तक ले गए | इनकी शादी भारत के परचलित बिजनेसमैन नारायणमूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से 2009 में हुई , एक रिपोर्ट के अनुसार माने तो शादी के बाद इनका बिजनेस आसमान छु गया |

ऋषि सुनक का राजनीतिक करियर | Rishi Sunak Political Career

  • ऋषि सुनक पहले एक व्यापारी के तौर पर काम किया करते थे | उनके राजनीतिक जीवन की शुरुआत साल 2014 से हुई | ऋषि सुनक साल 2014 में ब्रिटेन की संसद में पहली बार कदम रखा | जिस समय वो संसद में पहुंचे तब पूर्व सांसद विलियम हेग ने रिचमण्ड को चुनाव लड़ाने से मना कर दिया | दरअसल तभी ऋषि सुनक ने रिचमनज की जगह ले ली और कंजर्वेटिव एमपी उमीदवार के रूप मे चुनाव लड़े |
  • ऋषि सुनक ने साल 2015 चुनाव लड़े और जीत दर्ज की, उन्होंने चुनाव जीतने के बाद साल 2015 से लेकर 2017 तक ब्रिटेन के पर्यावरण, खाध और ग्रामीण छेत्रों के चयन समिति में काम किया | 
  • साल 2017 में ऋषि सुनक को भारी वोटों से जीत मिली जिसके बाद वो एक बार फिर से सांसद के रूप में चुने गए |
  • ऋषि सुनक के बेहतरीन कार्यशैली को देखकर ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने 24 जुलाई 2019 को उन्हे ट्रेजरी के मुख्य सचिव के रूप में चयन किया |
  • साल 2019 में ही ऋषि सुनक ने तीसरी बार सांसद बने और इस बार भी उन्हे भारी मत मिले | उन्होंने अपने परतिभा और कार्यशैली को देखकर आगे बढ़ते रहे | 12 फरवरी 2020 को बोरिस जॉनसन के केबिनेट में वित्तमंत्री के रूप में बतौर नियुक्त हुए |

ऋषि सुनक ब्रिटेन के वित्त मंत्री के रूप में करियर | Rishi Sunak Career as UK Finance Minister

  • उन्होंने 11 मार्च 2020 को अपना पहला बजट पेश किया था | ऋषि सुनक ने अपने कार्यकाल के दौरान कोरोना पंडमिक से परेशान लोगों के मदद को लेकर बड़ा ऐलान किया था, जिसमे उन्होंने करीब 30 मिलियन खर्च करने का वादा किया था | महामारी के दौरान ऐसा हाल हो गया था के लोगों के पास खाने तक के पैसे भी नहीं थे, तभी कई लोगों की जान भी बचाई गई |
  • उन्होंने व्ययवसायों के लिए 17 मार्च 2020 को आपातकालीन सहायता में 330 बिलियन और कर्मचारियों के लिए वेतन की घोसना की, फिर कुछ दिनों के बाद ही नौकरी परतिधारण योजना की घोषणा की | गंभीर प्रतिकीरया मिली क्योंकि 1 लाख लोगों की अनुमति चाहिए थी जो प्राप्त न होने के कारण योजना को 30 सितंबर 2021 तक के लिए आगे बढ़ दिया गया |
  • ऋषि सुनक ने मार्च 2021 के बजट में घोषणा की के वित्त वर्ष 2020-2021 में घाट बढ़कर 335 बिलियन पाउन्ड हो गया है, जो की पीकटाइम में सबसे ज्यादा है |
  • उन्होंने कॉरपोरेशन टैक्स 2023 में 19 से बढ़ाकर 25% कर दिया और टैक्स-फ्री पर्सनल अलाउंस में पाँच साल की रोक लगा दी |
  • G7 शिखर सम्मेलन जून 2021 में बहुराष्ट्रीय और ऑनलाइन कॉम्पनियों पर वैश्विक न्यूनतम कर स्थापित करने के लिए सुधार समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे |
  • उन्होंने अपना तीसरा बजट अक्टूबर 2021 में पेश किया जिसमे स्वास्थय अनुसंधान और नवाचार के लिए 5 बिलियन और शिक्षा के लिए 3 बिलियन पाउन्ड की राशि शामिल थी |

ऋषि सुनक कोषाध्यक्ष मुख्य सचिव के रूप में | Rishi Sunak as Treasurer Chief Secretary

ऋषि सुनक 24 जुलाई 2019 को चांसलर साजिद वाजीद के साथ काम करते हुए ट्रेजरी के मुख्य सचिव के रूप में प्राधानमंत्री बोरिस जॉनसन द्वारा नियुक्त किया गया | अगले दिन ही वे प्रिवी काउंसिल के सदस्य बने | उन्हे 2019 के आम चुनाव में 47.2 % बढ़े हुए बहूमत के साथ चुने गए और चुनाव अभियान के दौरान ही सुनक ने कंजर्वेटिव का प्रतिनिधित्व किया |

ऋषि सुनक का इस्तीफा | Rishi Sunak Resignation

ऋषि सुनक ने 5 जुलाई 2022 को क्रिस पिंचर सांसद के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद स्वस्थय सचिव से इस्तीफा दे दिया | उन्होंने अपने त्यागपत्र मे कहा के जनता ठीक ही उमीद करती है के, सरकार सक्षम और गंभीरता से चलना चाहिए |

उनक ऐसा कहना था के शायद ये मेरी मंत्री पद की आखरी नौकरी होगी परन्तु मेरा मानना है के ये लड़ाई किसी कारणवश है | सब लोग चाहते हैं देश की अर्थव्ययवस्था पहले से बेहतर हो जिसके लिए बेहतर से बेहतर कदम उठाने की जरूरत है |

ऋषि सुनक की अचिवमेंट | Rishi Sunak Achievement

साल 2022 में संडे टाइम्स ने रिच लिस्ट जारी किया जिसमे ऋषि सुनक को 222 वां स्थान मिला और वे अमीरों की सूची में शामिल होने वाले पहले फ्रंटलाइन राजनेता बन गए हैं |

ऋषि सुनक के विवाद | Rishi Sunak Controversy

ऋषि सुनक कभी विवाद मे नहीं रहे है, वे पहली बार अपने इस्तीफा देने के कारण विवाद मे आए थे | उनकी शादी की चर्चा हुई थी और अब प्रधानमंत्री के सीट को लेकर चर्चा मे हैं, सभी लोगों के नजरें उन्हीं पर थमी हुई है|

ऋषि सुनक से जुड़े कुछ रोचक तथ्य | Some Interesting Facts Related to Rishi Sunak

  • ऋषि सुनक की दो बेटियाँ हैं और दोनों विवाहित है
  •  ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति जो ब्रिटेन के सबसे धनी महिलाओं मे से एक हैं |
  • ऋषि सुनक 2001 से 2004 तक निवेश बैंक में गोल्डमैन सैक्स और विश्लेषक के रूप में काम किया करते थे |
  • ऋषि सुनक के भाई संजय एक मनोवैज्ञानिक हैं , उनकी बहन विदेश राष्ट्रमंडल विकाश कार्यालय में , शांति निर्माण , संयुक्त राष्ट्र के फंड कार्यकरमों के परमुख रूप में काम करती हैं |
  • ऋषि सुनक एक हिन्दू ब्राह्मण पंजाबी परिवार से संबंध रखते है |
  • ऋषि सुनक के दादा-दादी भारत के नागरिक थे |

यह भी पढ़ें :-

FAQ

Q- ऋषि सुनक कौन है ? 

Ans- ऋषि सुनक ब्रिटिश कंजरवेटिव पार्टी के सांसद हैं,  जिनका संबंध भारत से भी है 

Q- ऋषि सुनक की शादी किस्से हुई है ? 

Ans- उनकी शादी भारतीय बिजनेसमैन एन आर नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से हुई हैं |

Q- ऋषि सुनक कहाँ के रहने वाले हैं ?

Ans- ऋषि सुनक ब्रिटेन के साउथेम्पटन के रहने वाले हैं |

Q- ऋषि सुनक की जाति क्या है ?

Ans-ब्राह्मण 

Q- ऋषि सुनक किस धर्म को मानते हैं ?

Ans-हिन्दू धर्म को मानते हैं |

Q- ऋषि सुनक का संबंध किस तरह भारत से है?

Ans-ऋषि सुनक के दादा-दादी पंजाब के रहने वाले थे इस वजह कर भारत से संबंध है |

Leave a Comment